फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर बुधवार को एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र मेरापुर एसओ समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश को बताया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की बात कह रही है.
गोली मारकर हत्या
थाना मेरापुर के ग्राम रसीदपुर निवासी नंदकिशोर की ऑटो पार्ट्स की दुकान है. वह रोजाना की तरह मंगलवार देर रात दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे कि तभी घर के पास ही बाइक से आए हमलावरों ने नंदकिशोर को गोली मार दी. गोली उसके सिर में लगी, जिससे नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग से आसपास के लोगों में हंड़कंप मच गया. वहीं इस दौरान भीड़ को आता देख हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पाकर मेरापुर एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच परिवार के सदस्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना मेरापुर में पिता रक्षपाल ने बेटे की हत्या के मामले में गांव के सुग्रीव कुमार, सुनील, सौदान, सोबरन, श्याम समेत अनार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस ने दबिश देकर पूछताछ के लिए छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बुधवार को एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर जाकर परिजनों से बात की.
परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छानबीन कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
- डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी