फर्रुखाबाद: जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. पुलिस ने नामजद मुख्य आरोपी पिता-पुत्र और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बैरागर निवासी 21 वर्षीय आदित्य शाक्य की बीते शनिवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता परमसुख ने गांव के संजय उर्फ संजू और उनके पुत्र अजय व मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव कुंईयाबूट निवासी प्रशांत के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी हत्या
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमों को लगाया था. रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव की एक युवती से आदित्य और प्रशांत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रशांत ने आदित्य को युवती से बातचीत करने के लिए मना किया था, लेकिन वह मान नहीं रहा था. शनिवार को शादी समारोह से लौटते वक्त आदित्य और प्रशांत का विवाद हुआ था. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से लोग परेशान
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि प्रेम प्रसंग में आदित्य की हत्या की गई थी. नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.