फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है. जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
थाना कायमगंज नगर के मोहल्ला सधवाडा स्थित अताईपुर के मूल निवासी 35 वर्षीय विक्रम अपनी पत्नी गायत्री और 10 वर्षीय पुत्र गोलू के साथ रहता था. विक्रम पहले किसी मेडिकल स्टोर पर नौकरी किया करता था, लेकिन बाद में वो कैडस ठेकेदार के साथ काम करने लगा था. पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद पत्नी गोलू को लेकर घर के बाहर जाकर बैठ गई. इसके बाद विक्रम ने दरवाजा बंद कर लिया और फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर जब पत्नी ने पड़ोसी के छत से अपने घर में झांका तो उसके होश उड़ गए. विक्रम फांसी के फंदे पर लटक रहा था.
पढ़ें: गंगा में डूबते रिश्तेदार को बचाने गए युवक की डूबकर मौत
सूचना मिलने पर कायमगंज नगर चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घरेलू कलह के चलते युवक ने अपनी जान दी है.