ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: स्कूटी सवार लिपिक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - फर्रुखाबाद खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां मंगलवार को एक युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 12:13 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में परिवहन विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. जिले के गैसिंगपुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर मंगलवार को ननिहाल से घर वापस जा रहे स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर आ गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बाग रठौरा निवासी 20 वर्षीय सैवेंद्र पुत्र वीरेंद्र जाटव लखनऊ में सिंचाई विभाग में लिपिक की नौकरी संविदा पर कर रहा था. उसका विवाह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढ़िलाबल निवासी नन्हे लाल की पुत्री साधना के साथ तय हुआ था. बीते दिन साधना की गोद भराई की रस्म थी. कार्यक्रम के बाद मंगलवार शाम सैवेंद्र अपने नाना रामशरण को उनके गांव मोरिकापुर मुरहास छोड़कर स्कूटी से घर वापस जा रहा था. उसी समय गैसिंगपुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर किसी अज्ञात वाहन ने सैवेंद्र की स्कूटी में टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.


घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां वीरा देवी, पिता वीरेंद्र जाटव और अन्य परिजन ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर सीओ सोहराब आलम, कोतवाल राकेश कुमार, हल्का इंचार्ज रामशरण आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे.

फर्रुखाबाद: जिले में परिवहन विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. जिले के गैसिंगपुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर मंगलवार को ननिहाल से घर वापस जा रहे स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर आ गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बाग रठौरा निवासी 20 वर्षीय सैवेंद्र पुत्र वीरेंद्र जाटव लखनऊ में सिंचाई विभाग में लिपिक की नौकरी संविदा पर कर रहा था. उसका विवाह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढ़िलाबल निवासी नन्हे लाल की पुत्री साधना के साथ तय हुआ था. बीते दिन साधना की गोद भराई की रस्म थी. कार्यक्रम के बाद मंगलवार शाम सैवेंद्र अपने नाना रामशरण को उनके गांव मोरिकापुर मुरहास छोड़कर स्कूटी से घर वापस जा रहा था. उसी समय गैसिंगपुर के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर किसी अज्ञात वाहन ने सैवेंद्र की स्कूटी में टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.


घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां वीरा देवी, पिता वीरेंद्र जाटव और अन्य परिजन ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर सीओ सोहराब आलम, कोतवाल राकेश कुमार, हल्का इंचार्ज रामशरण आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.