ETV Bharat / state

गंगा में डूबा युवक, गोताखोरों के हाथ खाली - फर्रुखाबाद लेटेस्ट समाचार

यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा नदी में नहाते वक्त युवक डूब गया. तमाम कोशिशों के बाद गोताखोर युवक की तलाश नहीं कर सके. युवक मैनपुरी का निवासी बताया जा रहा है.

गंगा नदी में डूबा युवक
गंगा नदी में डूबा युवक
author img

By

Published : May 27, 2021, 11:50 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट पर बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. साथी के अनुसार युवक पैंटून पुल से गंगा में नहाने के लिए कूदा था. इसी दौरान वो तेज पानी के बहाव में बह गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. युवक मैनपुरी का निवासी बताया जा रहा है. वो दोस्त के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई जा रहा था.

पैंटून पुल से गंगा में कूदा था युवक
दरअसल, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचाल घाट पर मैनपुरी की नई बस्ती अग्रवाल निवासी युवक सोनू गुप्ता (20 वर्ष) दोस्त कुलदीप शंखवार के साथ गंगा नहा रहा था. सोनू ने गंगा नदी पर बने पैंटून पुल से छलांग लगाई, लेकिन वो गहरे पानी से बाहर नहीं निकल सका. दोस्त कुलदीप ने मदद की गुहार लगाई तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोगों ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. पुलिस को शक है कि गंगा का बहाव तेज होने के कारण युवक बहकर दूर जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव, कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया अंतिम संस्कार

हालांकि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट पर बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. साथी के अनुसार युवक पैंटून पुल से गंगा में नहाने के लिए कूदा था. इसी दौरान वो तेज पानी के बहाव में बह गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. युवक मैनपुरी का निवासी बताया जा रहा है. वो दोस्त के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई जा रहा था.

पैंटून पुल से गंगा में कूदा था युवक
दरअसल, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचाल घाट पर मैनपुरी की नई बस्ती अग्रवाल निवासी युवक सोनू गुप्ता (20 वर्ष) दोस्त कुलदीप शंखवार के साथ गंगा नहा रहा था. सोनू ने गंगा नदी पर बने पैंटून पुल से छलांग लगाई, लेकिन वो गहरे पानी से बाहर नहीं निकल सका. दोस्त कुलदीप ने मदद की गुहार लगाई तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोगों ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. पुलिस को शक है कि गंगा का बहाव तेज होने के कारण युवक बहकर दूर जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव, कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया अंतिम संस्कार

हालांकि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.