ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के मेरापुर थाना क्षेत्र में महिलाओं ने शराबियों की हरकत से तंग आकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. मेरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया.

liquor shop in farrukhabad
महिलाओं ने शराब ठेके के विरोध में किया सड़क जाम
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:22 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र में शराबियों की हरकत से तंग आकर महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब सौ से अधिक महिलाएं इस बात पर अड़ गईं कि जब तक ठेका नहीं हटेगा, तब तक वे सड़क पर डटी रहेंगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर शांत कराया.

farrukhabad news
महिलाओं ने शराब ठेके के विरोध में किया सड़क जाम

जिले के मेरापुर क्षेत्र में चंदुइया गांव में देसी शराब की दुकान है. यहां पर आए दिन शराब पीकर लोग गाली-गलौज और आपस में मारपीट करते हैं. महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में शराबियों की ये करतूत सिर दर्द का कारण बन गयी हैं. कई बार थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.

महिलाओं से अभद्रता का आरोप

आरोप है कि कई बार शराबियों ने राह चलते महिलाओं से गाली-गलौज कर अभद्रता की. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे तंग आकर महिलाओं ने कायमगंज मार्ग पर मेज और लकड़ियों को बीच रास्ते पर डालकर जाम लगा दिया और ठेके के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे.

अनशन की चेतावनी

महिलाओं ने शराब की दुकान खोलने पर अनशन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो ठेका घर के नजदीक है, उसको यहां से हटाया जाए. मेरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर शांत कराया. वहीं पूरे मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 घायल

फर्रुखाबाद: जिले के थाना मेरापुर क्षेत्र में शराबियों की हरकत से तंग आकर महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब सौ से अधिक महिलाएं इस बात पर अड़ गईं कि जब तक ठेका नहीं हटेगा, तब तक वे सड़क पर डटी रहेंगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर शांत कराया.

farrukhabad news
महिलाओं ने शराब ठेके के विरोध में किया सड़क जाम

जिले के मेरापुर क्षेत्र में चंदुइया गांव में देसी शराब की दुकान है. यहां पर आए दिन शराब पीकर लोग गाली-गलौज और आपस में मारपीट करते हैं. महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में शराबियों की ये करतूत सिर दर्द का कारण बन गयी हैं. कई बार थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.

महिलाओं से अभद्रता का आरोप

आरोप है कि कई बार शराबियों ने राह चलते महिलाओं से गाली-गलौज कर अभद्रता की. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे तंग आकर महिलाओं ने कायमगंज मार्ग पर मेज और लकड़ियों को बीच रास्ते पर डालकर जाम लगा दिया और ठेके के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे.

अनशन की चेतावनी

महिलाओं ने शराब की दुकान खोलने पर अनशन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो ठेका घर के नजदीक है, उसको यहां से हटाया जाए. मेरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर शांत कराया. वहीं पूरे मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.