फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के चलते हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
थाना कायमगंज के सिंदरपुर कोला गांव निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत की है. आरोप है कि उनकी पुत्री अंजली की शादी साल 2017 में कंपिल निवासी प्रवेश कुमार से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
वहीं परिजनों का कहना है कि दामाद प्रवेश ने 10 सितंबर को फोन करके एक लाख रुपये की मांग की थी. यही नहीं मांग पूरी न होने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों का कहना है कि शविवार को प्रवेश ने फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी, जिसके बाद जानकारी मिलने पर परिजन ससुराल पहुंचे तो दामाद मौके से गायब था.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मृतका के ससुर का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं महिला के पिता राजवीर सिंह ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर महिला के पति, सास और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.