फर्रुखाबाद: जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने भतीजे के साथ बाइक से घर वापस आ रही थी. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद सैफई ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई.
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव अंबापुर निवासी सुषमा (35) वर्षीय रविवार देर रात अपने भाई के बेटे अक्षय के साथ जनपद कन्नौज के सकरावा से बाइक से घर वापस आ रही थी. काली नदी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को कट मार दिया. जिससे सुषमा नीचे गिरकर घायल हो गई.
इस दौरान रात में ग्रामीणों ने घायल महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने महिला को सैफई के लिए रेफर कर दिया. सैफई ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. महिला के पति ने बताया कि 3 दिन पहले वह मायके गई हुई थी. रविवार को वहां से लौटने के दौरान हादसा हो गया था.