फर्रुखाबाद: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग महिला का शव गंगा नदी में बहता मिला. शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के पंचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास का है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के निकट दोपहर 2 बजे के करीब 55 वर्षीय महिला का शव नदी में बहता मिला, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पांचाल घाट चौकी इंचार्ज हरीओम प्रकाश त्रिपाठी फोर्स के साथ पंहुचे और जांच की. काफी प्रयास के बाद भी शव की किसी ने भी शिनाख्त नहीं की, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे शिनाख्त के लिए रखा है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव कि शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है. समयावधि के उपरांत पोस्टमार्टम कराया जाएगा.