ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला - महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच की बात कह रही है. घटना जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र की है.

etv bharat
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:42 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि गुरुवार रात को पड़ोसी हमलावरों ने महिला की घर के अंदर घुसकर हत्या की है. वहीं घटना के बाद से ही मृत महिला का पति गायब है. मृत महिला की ननद ने पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है. घटना जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंदन की है.

स्थानीय निवासी 38 वर्षीय सुधा पति रघुनंदन व अपने बच्चों के साथ घर में रहती थी. मृतका की ननद लक्ष्मीदेवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुधा सिंह अपने घर पर खाना बना रही थी. तभी गांव का मानसिंह यादव उधार के 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मानसिंह ने अपने साथी जर्मन सिंह, रामसरन, रतन सिंह सिंह, रोहित सिंह व अमित यादव के साथ मिलकर लाठी-डंडों से सुधा की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर नवाबगंज एसओ राकेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले की सूचना पर शुक्रवार को एएसपी अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद से ही मृत महिला का पति गायब है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.


एक और घटना में जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी 42 वर्षीय महिला रेखा जोशी ने केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत महिला के बेटे प्रियांशु ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत में गया था. घटना की सूचना पाकर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी.

वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत को गई. मृत महिला के पांच बच्चे हैं. वहीं महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद: जिले में एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि गुरुवार रात को पड़ोसी हमलावरों ने महिला की घर के अंदर घुसकर हत्या की है. वहीं घटना के बाद से ही मृत महिला का पति गायब है. मृत महिला की ननद ने पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है. घटना जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंदन की है.

स्थानीय निवासी 38 वर्षीय सुधा पति रघुनंदन व अपने बच्चों के साथ घर में रहती थी. मृतका की ननद लक्ष्मीदेवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुधा सिंह अपने घर पर खाना बना रही थी. तभी गांव का मानसिंह यादव उधार के 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर मानसिंह ने अपने साथी जर्मन सिंह, रामसरन, रतन सिंह सिंह, रोहित सिंह व अमित यादव के साथ मिलकर लाठी-डंडों से सुधा की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर नवाबगंज एसओ राकेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले की सूचना पर शुक्रवार को एएसपी अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद से ही मृत महिला का पति गायब है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.


एक और घटना में जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद निवासी 42 वर्षीय महिला रेखा जोशी ने केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत महिला के बेटे प्रियांशु ने बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत में गया था. घटना की सूचना पाकर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी.

वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत को गई. मृत महिला के पांच बच्चे हैं. वहीं महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.