ETV Bharat / state

Suicide in Farrukhabad; फर्रुखाबाद में पत्नी के आत्महत्या करने के बाद पति ने भी दी जान - फर्रुखाबाद में आत्महत्या

Farrukhabad Couple Suicide Case में अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है. पलिस को जांच में यह पता चला है कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 11:42 AM IST

फर्रुखाबाद में पत्नी और पति के खुदकुशी करने की घटना के बारे में बताते एसपी अशोक कुमार मीणा.

फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में देर रात कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला दत्तू में पत्नी के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिए जाने के गम में पति ने भी खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ सोहराब आलम एवं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस अधीक्षक मीणा ने मीडिया को बताया कि गांव के मनोज कुमार ने रात में 112 नंबर पर सूचना दी कि मेरे चचेरे भाई संजय और उनकी पत्नी पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है. प्रथम दृष्टयाता लगता है कि 21 वर्षीय पुष्पा ने जहर खाकर जान दे दी. इसी घटना के बाद 25 वर्षीय संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुष्पा थाना मऊदरवाजा के ग्राम मझोला की रहने वाली है, जबकि संजय पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कटरा का रहने वाला है. साक्ष्य जुटाने के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. वीडियोग्राफी के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पति पत्नी ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस आसपास के लोगों और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टयाता यही बात सामने आई है कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है, जबकि पति ने गम में आत्महत्या की है. महिला यहीं फर्रुखाबाद के मझोला गांव की रहने वाली थी और उसका पति संजय शाहजहांपुर के कटरा का निवासी था.

यह भी पढ़ेंः देश के बड़े अस्पतालों का डॉक्टर बन की लाखों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में पत्नी और पति के खुदकुशी करने की घटना के बारे में बताते एसपी अशोक कुमार मीणा.

फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में देर रात कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला दत्तू में पत्नी के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिए जाने के गम में पति ने भी खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ सोहराब आलम एवं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस अधीक्षक मीणा ने मीडिया को बताया कि गांव के मनोज कुमार ने रात में 112 नंबर पर सूचना दी कि मेरे चचेरे भाई संजय और उनकी पत्नी पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है. प्रथम दृष्टयाता लगता है कि 21 वर्षीय पुष्पा ने जहर खाकर जान दे दी. इसी घटना के बाद 25 वर्षीय संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुष्पा थाना मऊदरवाजा के ग्राम मझोला की रहने वाली है, जबकि संजय पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कटरा का रहने वाला है. साक्ष्य जुटाने के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है. वीडियोग्राफी के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पति पत्नी ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस आसपास के लोगों और परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टयाता यही बात सामने आई है कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है, जबकि पति ने गम में आत्महत्या की है. महिला यहीं फर्रुखाबाद के मझोला गांव की रहने वाली थी और उसका पति संजय शाहजहांपुर के कटरा का निवासी था.

यह भी पढ़ेंः देश के बड़े अस्पतालों का डॉक्टर बन की लाखों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Jan 13, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.