फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सुबह-सुबह पति ने चाय मांगी तो पत्नी ने गुस्से में चाय के बदले चाकू से हमला कर दिया. पहला वार पत्नी ने पति की छीती पर किया. फिर जब तक पति संभलता तब तक पत्नी ने दूसरा वार उसके चेहरे पर किया. इस बीच शोर-शराबा सुनकर आए परिवार वालों ने युवक को महिला से बचाया. मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़नामऊ का है. बाद में पत्नी के हमले से लहूलुहान हुए युवक को उसकी मां ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए.
फर्रुखाबाद जिले के ग्राम बुढनामऊ निवासी नितिन ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसते एक बेटी और दो बेटे हैं. पीड़ित युवक नितिन ने बताया कि रविवार की सुबह पत्नी से चाय बनाने के लिए बोला तो पत्नी हमलावर हो गई और चाकू से वार करके उसे घायल कर दिया. नितिन की मां ने बताया कि रविवार की सुबह बच्चों से दूध फैल गया था, जिसको लेकर बहू व बेटे में लड़ाई हो रही थी.
नितिन की मां ने बताया कि लड़ाई के बाद जब नितिन ने पत्नी से चाय बनाने को कहा तो वह गुस्सा गई और दोनों में फिर कहासुनी होने लगी. इसी बीच अचानक बहू ने बेटे नितिन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. सीने में और मुंह में चाकू मारकर घायल कर दिया. नितिन की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने उसे बचाया. इस बीच बहू कहीं गायब हो गई.
पीड़ित युवक नितिन की मां ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. घटना के बाद हड़बड़ाहट में मैंने अपने बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके बाद से नितिन की पत्नी एक बेटे को लेकर गायब है. घायल युवक नितिन को गंभीर हालत में भर्ती करके जिला अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Blood Donation की यूपी में हकीकत बयां करता अयोध्या का एक मामला, पढ़ें पूरी कहानी