फर्रुखाबाद: जिले में संकिसा में चल रहे बुद्ध महोत्सव के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उपद्रव की कोशिश की. इस दौरान मौैके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर वहां से लोगों को दूर भगाया. हालांकि घटना को लेकर कुछ लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया. यहां भी पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करा दिया.
बता दें कि बुधवार को संकिसा विवादित स्तूप के पास दो दिवसीय बुद्ध महोत्सव चल रहा था. बीते मंगलवार से शुरू हुए महोत्सव का आज दूसरा दिन है. धम्मालोको बुद्ध बिहार संकिसा पर सुबह बौद्ध अनुयायी धम्मयात्रा लेकर धार्मिक स्थल पर पहुंचे. तभी इन्हीं में से कुछ लोगों ने एक विवादित स्थान पर उपद्रव शुरू कर दिया.
यह जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए. लोगों के आमने सामने होने पर वहां मारपीट की स्थिति बन गई. वहां भगदड़ मच गया जिसमें कई लोग चोटिल हो गए.
आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने गांव के निकट ही जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम आदि मौके पर आ गये. उन्होंने आक्रोशित लोगों से वार्ता शुरू की. मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है.