फर्रुखाबाद : जिले में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर में नर्सरी के खेत में हिंसक जानवर ने एक नीलगाय को अपना शिकार बना लिया. खेत की गीली जमीन पर जानवर के पंजे के निशान दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद के मूल निवासी चंद्रसेन राजपूत पुत्र उल्फत सिंह का नर्सरी का काम पड़ोस के गांव अताईपुर कोहना में है. चंद्रसेन आज सवेरे अपनी नर्सरी पहुंचे. वहां उन्हें एक नीलगाय लहूलुहान हालत में दिखाई दी. पास जाकर देखा तो नीलगाय मरी हुई थी. उसकी गर्दन पर पंजों और दांतों के निशान थे. वहीं, नीलगाय के शरीर का पिछला भाग हिंसक जंगली जानवर द्वारा नोचकर खा लिया गया था. नर्सरी के खेत में सिंचाई होने के कारण जमीन गीली थी.
नर्सरी की गीली जमीन पर किसी जंगली जानवर के पंजों के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. यह सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोग कयास लगाते हुए कह रहे थे कि यह निशान तो चीते जैसा मालूम पड़ रहा है. सूचना पर वन विभाग और पुलिस दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं. टीम ने निरीक्षण के बाद यह पुष्टि नहीं की कि पंजों के निशान चीते के हैं.
फिर भी टीम ने वहां मौजूद ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा. इस क्षेत्र में नर्सरी तथा आम के बाग बहुतायत हैं. यहां लोग दिन से रात तक काम और रखवाली करते हैं. ग्रामीण इस घटना के बाद डरे हुए हैं. उनका कहना है कि चाहे चीता हो या कोई दूसरा हिंसक जंगली जानवर, उसने इतनी बड़ी नीलगाय को शिकार बना लिया है तो उससे खतरा तो है ही. इसलिए इसे जल्द पकड़ा जाना चाहिए. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि निशान किस जानवर के हैं. फिर भी ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप