ETV Bharat / state

चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद जिले में सिपाही और मकैनिक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बात कर रहा है.

चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 6:54 PM IST

फर्रुखाबाद : यूपी पुलिस और सरकार भले ही पुलिस की क्षवि बनाए रखने के लिए लाखों प्रयास कर रही हो, लेकिन पुलिसकर्मी विभाग की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले में एक सिपाही और बाइक मकैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही मकैनिक से चौकी पर खड़ी जब्त की गई बाइक का इंजन बदलकर उसे अपनी बाइक में लगाने के लिए कह रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में सिपाही मकैनिक से बाइक का इंजन बदलने की बात दारोगा से छिपाने के लिए भी कह रहा है. वायरल वीडियो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह चौकी का बताया जा रहा है. सिपाही और बाइक मकैनिक की बातचीत के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो वायरल की जानकारी होने पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही मकैनिक से बाइक का इंजन बदलने की बातचीत कर रहा है. यह वीडियो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह चौकी का है. इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ

फर्रुखाबाद : यूपी पुलिस और सरकार भले ही पुलिस की क्षवि बनाए रखने के लिए लाखों प्रयास कर रही हो, लेकिन पुलिसकर्मी विभाग की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले में एक सिपाही और बाइक मकैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही मकैनिक से चौकी पर खड़ी जब्त की गई बाइक का इंजन बदलकर उसे अपनी बाइक में लगाने के लिए कह रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में सिपाही मकैनिक से बाइक का इंजन बदलने की बात दारोगा से छिपाने के लिए भी कह रहा है. वायरल वीडियो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह चौकी का बताया जा रहा है. सिपाही और बाइक मकैनिक की बातचीत के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

चौकी पर खड़ी बाइक का इंजन बदलने की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो वायरल की जानकारी होने पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही मकैनिक से बाइक का इंजन बदलने की बातचीत कर रहा है. यह वीडियो फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह चौकी का है. इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.