ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः शादी-ब्याह और होटल हुए 'लाॅक' तो फलों और सब्जियों के रेट हुए 'डाउन' - फर्रुखाबाद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अब सब्जियों के दामों में काफी कमी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन की वजह से कई सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है.

फलों और सब्जियों के दाम हुए कम.
फलों और सब्जियों के दाम हुए कम.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 7:59 PM IST

फर्रुखाबाद: लॉकडाउन के कारण विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों का काम धंधा बंद हो गया है, लेकिन सब्जी का कारोबार जबर्दस्त फूलाफला है. पिछले एक माह में प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दामों में कमी आई है. हालांकि शादी ब्याह न होने और होटल और रेस्टोरेंट बंद होने का असर भी बाजार पर दिख रहा है.

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में छोटे व्यवसायों से जुड़े लोग, जिनके सामने परिवार का पेट पालने का संकट पैदा हो गया था. इनमें कबाड़ी, टैंपो, ट्रक और ई-रिक्शा चलाने वाले लोग अब सब्जियां बेच रहे हैं.

etv bharat
फलों और सब्जियों के दाम हुए कम.

मजदूर बेच रहे सब्जियां
पिछले एक महीने में शहर में खुदरा सब्जी बेचने वालों की संख्या दो गुणा से ज्यादा बढ़ गई है. एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री बंद हो गई. अब कमाई बची नहीं. परिवार में 8 सदस्य हैं. सब्जी बेचकर प्रतिदिन करीब 100-150 रुपये लेता हूं.

पिछले एक माह में सब्जियों के रेट में आई कमी
लॉकडाउन के दौरान पिछले एक माह में प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दामों में कमी आई है. वहीं मंडी के जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ट्रकों के आने में परेशानी हो रही थी, जिससे मंडी में पर्याप्त माल नहीं था, लेकिन अब यह स्थिति नहीं है. बाहर की गाड़ियां अब आसानी से आ रही है.

मंडी में पर्याप्त सब्जी और फल उपलब्ध हैं. इसके अलावा शादी ब्याह का न होना और होटल, रेस्टोरेंट बंद होने का असर भी बाजार पर दिख रहा है. प्याज और टमाटर का भाव 20 रुपये प्रति किलो हो गया है.

मंडी में सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तरोई15-20
परवल38-40
कद्दू3-5
लौकी7-10
भिंडी20-25
मटर35-36
हरी मिर्च20-22
खीरा (देसी)5-6
प्याज10-15
आलू12-15
बीन्स20-22
टमाटर300-350 रुपये कैरेट

फुटकर सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तरोई20-25
शिमला मिर्च30-35
परवल40-45
कद्दू7-10
लौकी15-20
भिंडी30-35
मटर40-42
हरी मिर्च25-30
खीरा15-20
प्याज20-25
आलू20-22
टमाटर30-35
बीन्स30-35

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

फर्रुखाबाद: लॉकडाउन के कारण विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोगों का काम धंधा बंद हो गया है, लेकिन सब्जी का कारोबार जबर्दस्त फूलाफला है. पिछले एक माह में प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दामों में कमी आई है. हालांकि शादी ब्याह न होने और होटल और रेस्टोरेंट बंद होने का असर भी बाजार पर दिख रहा है.

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में छोटे व्यवसायों से जुड़े लोग, जिनके सामने परिवार का पेट पालने का संकट पैदा हो गया था. इनमें कबाड़ी, टैंपो, ट्रक और ई-रिक्शा चलाने वाले लोग अब सब्जियां बेच रहे हैं.

etv bharat
फलों और सब्जियों के दाम हुए कम.

मजदूर बेच रहे सब्जियां
पिछले एक महीने में शहर में खुदरा सब्जी बेचने वालों की संख्या दो गुणा से ज्यादा बढ़ गई है. एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री बंद हो गई. अब कमाई बची नहीं. परिवार में 8 सदस्य हैं. सब्जी बेचकर प्रतिदिन करीब 100-150 रुपये लेता हूं.

पिछले एक माह में सब्जियों के रेट में आई कमी
लॉकडाउन के दौरान पिछले एक माह में प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दामों में कमी आई है. वहीं मंडी के जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ट्रकों के आने में परेशानी हो रही थी, जिससे मंडी में पर्याप्त माल नहीं था, लेकिन अब यह स्थिति नहीं है. बाहर की गाड़ियां अब आसानी से आ रही है.

मंडी में पर्याप्त सब्जी और फल उपलब्ध हैं. इसके अलावा शादी ब्याह का न होना और होटल, रेस्टोरेंट बंद होने का असर भी बाजार पर दिख रहा है. प्याज और टमाटर का भाव 20 रुपये प्रति किलो हो गया है.

मंडी में सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तरोई15-20
परवल38-40
कद्दू3-5
लौकी7-10
भिंडी20-25
मटर35-36
हरी मिर्च20-22
खीरा (देसी)5-6
प्याज10-15
आलू12-15
बीन्स20-22
टमाटर300-350 रुपये कैरेट

फुटकर सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तरोई20-25
शिमला मिर्च30-35
परवल40-45
कद्दू7-10
लौकी15-20
भिंडी30-35
मटर40-42
हरी मिर्च25-30
खीरा15-20
प्याज20-25
आलू20-22
टमाटर30-35
बीन्स30-35

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2161

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.