फर्रुखाबाद: जिले में दो बाइकों की भिड़ंत में दो सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गए. स्टंट कर रहे किशोरों की बाइक ने सिपाहियों की बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों सिपाहियों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
दो बाइकों में हुई टक्कर
कमालगंज थाने में तैनात सिपाही लवनीश ने रिक्रूट सिपाही अभिषेक के साथ रविवार रात नसरतपुर, नौगवा, गदनपुर आमिल आदि गांव का भ्रमण किया. भ्रमण करने के बाद वे शेखपुर गांव की ओर आ रहे थे. उसी दौरान कमालगंज की ओर से बाइक सवार तीन किशोर स्टंट करते आ रहे थे. गौसपुर के निकट स्थित खिनी शाह बाबा की मजार के पास किशोरों की बाइक ने सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी.
घटना में तीनों किशोर और दोनों सिपाही घायल हो गए. जानकारी पर थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल सिपाहियों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. चिकित्सक डॉ. मान सिंह वर्मा ने बताया कि दोनों सिपाहियों की हालत चिंताजनक है. इलाज किया जा रहा है.