ETV Bharat / state

मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, फायरिंग में 2 युवकों को लगी गोली - फर्रुखाबाद पुलिस

फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला बेलौना में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. इस दौरान दो युवक घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:14 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला बेलौना में सबमर्सिबल पंप का पाइप फटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग भी हो गई और दो युवक गोली लगने से घायल हो गए. घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया मे भर्ती करा आगे की जांच शुरू कर दी है.

पाइप फटने से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला बेलौना में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. जिसमें दो युवकों को गोली लग गई. मिली जानकारी के अनुसार अनिल पाल व करनपाल पुत्र वीर सिंह खेत पर सबमर्सिबल का पाइप डालकर सिंचाई कर रहे थे. तभी गांव के ही एक युवक ने वहां से स्कूटी निकाली, जिससे सबमर्सिबल का पाइप फट गया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया.

दो लोग गंभीर रूप से घायल

अनिल पाल के अनुसार उसने इसकी शिकायत युवक से घर जाकर की तो जितेंद्र आग बबूला हो गया और फायरिंग कर दी. गोली अनिल पाल के दाएं पैर में लगी, तो वहीं दूसरे के सिर में चोट लगी. गंभीर हालत में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. ऐसी भी जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: 29 ग्राम विकास अधिकारियों को FIR दर्ज कराने की चेतावनी

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ राजवीर गौर ने बताया कि पानी के पाइप को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हुई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बचने के लिए गोली चलाई. फिलहाल, दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है.

फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला बेलौना में सबमर्सिबल पंप का पाइप फटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग भी हो गई और दो युवक गोली लगने से घायल हो गए. घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल लोहिया मे भर्ती करा आगे की जांच शुरू कर दी है.

पाइप फटने से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला बेलौना में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. जिसमें दो युवकों को गोली लग गई. मिली जानकारी के अनुसार अनिल पाल व करनपाल पुत्र वीर सिंह खेत पर सबमर्सिबल का पाइप डालकर सिंचाई कर रहे थे. तभी गांव के ही एक युवक ने वहां से स्कूटी निकाली, जिससे सबमर्सिबल का पाइप फट गया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया.

दो लोग गंभीर रूप से घायल

अनिल पाल के अनुसार उसने इसकी शिकायत युवक से घर जाकर की तो जितेंद्र आग बबूला हो गया और फायरिंग कर दी. गोली अनिल पाल के दाएं पैर में लगी, तो वहीं दूसरे के सिर में चोट लगी. गंभीर हालत में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. ऐसी भी जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: 29 ग्राम विकास अधिकारियों को FIR दर्ज कराने की चेतावनी

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ राजवीर गौर ने बताया कि पानी के पाइप को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हुई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बचने के लिए गोली चलाई. फिलहाल, दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.