फर्रुखाबादः फतेहगढ़ छावनी के सिखलाई रेजीमेंट में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. भर्ती के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले खुर्जा निवासी इन दोनों युवकों की जगह पर दौड़ दूसरे अभ्यर्थियों ने निकाली थी. इनके हाथ पर मोहर न लगे होने पर जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी के अनुसार, एफआईआर दर्जकर दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करेगी.
सेना भर्ती में मंगलवार को हुई दौड़ में लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के युवाओं ने भाग लिया था. इसके लिए करीब 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था. सेना भर्ती में होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थियों का जुटना तड़के दो बजे से ही बरगदिया घाट पर होने लगा था. सुबह छह बजे दौड़ शुरू हुई. इसके लिए खुर्जा के दो युवकों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया था. सेना भर्ती में फर्जी तरह से दौड़ पास करने के लिए दो युवकों से 50-50 हजार रुपये में संपर्क किया.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: लूट के इरादे से चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद दोनों युवकों ने दौड़ के समय अपनी जगह फर्जी तरीके से दूसरे युवकों को दौड़ा दिया. फिर दोनों फर्जी युवक दौड़ में प्रवेश भी कर गए. कागजात चेक कराने जब दोनों गए तो इनके हाथ में दौड़ पास करने के बाद लगने वाली मोहर नहीं लगी मिली. सेना के जवानों द्वारा कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें दो युवकों ने दौड़ में पास कराने का लालच देकर 50-50 हजार रुपये लिए थे.
वहीं जांच में पाया गया कि दोनों युवक बुलंदशहर के निवासी है. जबकि फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर इन लोगों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सेना की तहरीर पर पकड़े गए युवकों के खिलाफ फतेहगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.