ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः सेना भर्ती में पकड़े गए दो फर्जी अभ्यर्थी, एफआईआर दर्ज

यूपी के फर्रुखाबाद में सेना भर्ती की दौड़ में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. दोनों अभ्यर्थियों ने सेना में नौकरी पाने के लिए दौड़ में अपनी जगह दो युवकों से दौड़ पास कराई थी. पुलिस दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में पेश करेगी.

सेना भर्ती की दौड़.
फर्रुखाबाद कोतवली.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:41 AM IST

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ छावनी के सिखलाई रेजीमेंट में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. भर्ती के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले खुर्जा निवासी इन दोनों युवकों की जगह पर दौड़ दूसरे अभ्यर्थियों ने निकाली थी. इनके हाथ पर मोहर न लगे होने पर जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी के अनुसार, एफआईआर दर्जकर दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करेगी.

सेना भर्ती की दौड़ में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए.

सेना भर्ती में मंगलवार को हुई दौड़ में लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के युवाओं ने भाग लिया था. इसके लिए करीब 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था. सेना भर्ती में होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थियों का जुटना तड़के दो बजे से ही बरगदिया घाट पर होने लगा था. सुबह छह बजे दौड़ शुरू हुई. इसके लिए खुर्जा के दो युवकों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया था. सेना भर्ती में फर्जी तरह से दौड़ पास करने के लिए दो युवकों से 50-50 हजार रुपये में संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: लूट के इरादे से चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद दोनों युवकों ने दौड़ के समय अपनी जगह फर्जी तरीके से दूसरे युवकों को दौड़ा दिया. फिर दोनों फर्जी युवक दौड़ में प्रवेश भी कर गए. कागजात चेक कराने जब दोनों गए तो इनके हाथ में दौड़ पास करने के बाद लगने वाली मोहर नहीं लगी मिली. सेना के जवानों द्वारा कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें दो युवकों ने दौड़ में पास कराने का लालच देकर 50-50 हजार रुपये लिए थे.

वहीं जांच में पाया गया कि दोनों युवक बुलंदशहर के निवासी है. जबकि फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर इन लोगों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सेना की तहरीर पर पकड़े गए युवकों के खिलाफ फतेहगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ छावनी के सिखलाई रेजीमेंट में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. भर्ती के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले खुर्जा निवासी इन दोनों युवकों की जगह पर दौड़ दूसरे अभ्यर्थियों ने निकाली थी. इनके हाथ पर मोहर न लगे होने पर जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी के अनुसार, एफआईआर दर्जकर दोनों युवकों को न्यायालय में पेश करेगी.

सेना भर्ती की दौड़ में दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए.

सेना भर्ती में मंगलवार को हुई दौड़ में लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के युवाओं ने भाग लिया था. इसके लिए करीब 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था. सेना भर्ती में होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थियों का जुटना तड़के दो बजे से ही बरगदिया घाट पर होने लगा था. सुबह छह बजे दौड़ शुरू हुई. इसके लिए खुर्जा के दो युवकों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया था. सेना भर्ती में फर्जी तरह से दौड़ पास करने के लिए दो युवकों से 50-50 हजार रुपये में संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: लूट के इरादे से चौकीदार की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद दोनों युवकों ने दौड़ के समय अपनी जगह फर्जी तरीके से दूसरे युवकों को दौड़ा दिया. फिर दोनों फर्जी युवक दौड़ में प्रवेश भी कर गए. कागजात चेक कराने जब दोनों गए तो इनके हाथ में दौड़ पास करने के बाद लगने वाली मोहर नहीं लगी मिली. सेना के जवानों द्वारा कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें दो युवकों ने दौड़ में पास कराने का लालच देकर 50-50 हजार रुपये लिए थे.

वहीं जांच में पाया गया कि दोनों युवक बुलंदशहर के निवासी है. जबकि फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर इन लोगों ने बलरामपुर से रजिस्ट्रेशन कराया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सेना की तहरीर पर पकड़े गए युवकों के खिलाफ फतेहगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Intro:एंकर- फतेहगढ़ छावनी के सिखलाई रेजीमेंट में चल रही सेना भर्ती में मंगलवार को दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. भर्ती के दौरान रजिस्टेशन कराने वाले खुर्जा निवासी इन दोनों युवकों की जगह पर दौड़ दूसरे अभ्यर्थियों ने निकाली थी. इनके हाथ पर मोहर न लगे होने पर जवानों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सीओ सिटी के अनुसार, एफआईआर दर्जकर दोनों युवकों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जा रहा है.
Body:वीओ- सेना भर्ती में मंगलवार को हुई दौड़ में लखीमपुर खीरी और बलरामपुर के युवाओं ने भाग लिया था. जिसके लिए करीब 12 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था.सेना भर्ती को होने वाली दौड़ के लिए अभ्यर्थियों का जुटान तड़के दो बजे से ही बरगदिया घाट पर होने लगा था. सुबह छह बजे दौड़ शुरू हुई. इसके लिए खुर्जा निवासी शम्मी भाटी और अजित भाटी ने बलरामपुर से रजिस्टेशन कराया था. सेना भर्ती में फर्जी तरह से दौड़ पास करने के लिए शम्मी और अजित से कंपिल निवासी दो युवकों से 50-50 हजार रुपये में संपर्क किया. इसके बाद शम्मी और अजित ने दौड़ के समय अपनी जगह फर्जी तरीके से दूसरे युवकों को दौड़ा दिया. फिर दोनों फर्जी युवक दौड़ में प्रवेश भी कर गए. इसके बाद दौड़ में प्रवेश करने वाले दोनों युवक भाग निकले और कागजात चेक कराने के लिए शम्मी व अजित पहुंच गए. मगर, खेल तब पकड़ा गया. जब इन दोनों के हाथ में दौड़ पास करने के बाद लगने वाली मोहर नहीं लगी मिली. सेना के जवानों द्वारा कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें दो युवकों ने दौड़ में पास कराने का लालच देकर 50-50 हजार रुपये लिया था. Conclusion:वहीं जांच में पाया गया कि दोनों युवक बुलंदशहर के निवासी है. जबकि फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर इन लोगों ने बलरामपुर से रजिस्टेशन कराया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सेना की तहरीर पर पकड़े गए युवक शम्मी व अजित के खिलाफ उपदेश सिंह और राकेश के खिलाफ फतेहगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बाइट- मन्नी लाल गौड़, सीओ सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.