फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार देर रात्रि नौ उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है. इसके चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक सुदर्शन ङ्क्षसह, आशाराम गोयल और बालकराम सिंहानिया को यूपी-112 से थाना मोहम्मदाबाद स्थानान्तरित किया गया है. दरोगा राजीव कुमार और अवधेश कुमार को थाना मोहम्मदाबाद से यूपी-112 भेजा गया है. उपनिरीक्षक अजय कुमार को थाना मोहम्मदाबाद से थाना राजेपुर, रामवीर सिंह को थाना जहानगंज से थाना मोहम्मदाबाद, शिशुपाल सिंह को थाना मोहम्मदाबाद से जहानगंज और महिला उपनिरीक्षक रक्षा सिंह को थाना मेरापुर से प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ पद पर स्थानान्तरित किया गया है. सभी स्थानान्तरित पुलिस अधिकारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर आमद कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के लिए शहरी इलाकों में भाजपा बनाएगी 1400 चुनावी कमेटियां, अहम होगी कमेटी की सिफारिश