फर्रुखाबाद: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने घर में ही गले में अंगोछे से फंदा कस लिया और छत में लगे पंखे से लटक गया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ युवा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने घर के कमरे में अंगोछे का फंदा कस लिया और पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के दौरान मृतक के परिजन छत पर थे.
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन से संजय बेरोजगार हो गया था, जिससे वह परेशान रहता था. चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.