फर्रुखाबाद : जिले में कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शासन और जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की समिति गठित कर पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देने के निर्देश दिए हैं.
ये है मामला
कायमगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर जागीर में तैनात प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह ने डीएम, बीएसए और शासन को शिकायत भेजी है. इसमें आरोप लगाया है कि खंड शिक्षा अधिकारी बागी गोयल उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. वह सरकारी कार्य में अड़ंगा लगाते हुए बार-बार कार्यालय बुलाते हैं. मना करने पर अमानवीय व्यवहार करने लगते हैं. देर रात नाबालिग पुत्री के फोन पर स्वजनों को धमकाते हैं. एबीएसए ने उनका वेतन भी अवरुद्ध कर रखा है. इस मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस पर बीएसए ने मोहम्मदाबाद एबीएसए मुन्ना लाल त्रिवेदी, शमशाबाद एबीएसए शिव शंकर मौर्य और कमालगंज एबीएसए रंगनाथ चौधरी को जांच समिति में शामिल कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.