फर्रुखाबाद: जिले में एक जेई का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियों में जेई एक संविदा कर्मी के साथ गाली-गलौज और जूतों से पीटने की धमकी देते हुए सुनाई पड़ रहा है. जेई के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित संविदा कर्मी ने विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
उच्चाधिकारियों द्वारा कर्मचारी की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और कार्रवाई के साथ न्याय का आश्वासन दिया. उधर जेई द्वारा कर्मचारी को जूतों से पीटने का बर्ताव का जारी वायरल ऑडियो आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं एसडीओ दिलीप कुमार गंगवार ने बताया एक ऑडियो संज्ञान में आया है. उनको चेतावनी देते हुए सचेत किया गया है कि भविष्य में आगे ऐसी गलती दोबारा न करें. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.