फर्रुखाबाद : यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है, ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है. आरोप है कि फतेहगढ़ जेल में बंद कैदी रामसेवक को डिप्टी जेलर सोनकर ने बर्बरता से पीटा है.
पीड़ित रामसेवक ने आरोप लगाया कि डिप्टी जेलर ने दो अन्य सिपाहियों के साथ उसके साथ बर्बरता की है. इतना ही जेलर ने पीड़ित के गुप्तांगो पर पेट्रोल भी डाला है. पीड़ित रामसेवक ने बताया कि वह 307 के केस में जेल गया था. उसकी 26 नवंबर को जमानत हो चुकी है. लेकिन डिप्टी जेलर ने व्यक्तिगत कारणों से उसे समय से जेल से बाहर नहीं निकाला.
पीड़ित पक्ष की तरफ से दबाव बनाने के बाद जेलर ने रामसेवक को रिहा किया. रिहा होने के बाद रामसेवक ने बताया कि डिप्टी जेलर सोनकर ने उसके मारपीट की है. जेलर ने धमकी देते हुए पीड़ित से कहा कि यदि उसने मारपीट की बात किसी को बताई, तो वह फर्जी मुकदमा लगाकर फिर से जेल में डाल देंगे.
इस पूरे मामले पर अब पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. पत्र के माध्यम से पीड़ित पक्ष ने आरोपी डिप्टी जेलर व दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.