फर्रुखाबादः जिले में साहबगंज चौराहे पर स्थित एतिहासिक प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली की प्रतिमा का स्वरूप बदलने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यहां पहले प्रतिमा खड़ी अवस्था में थी, अब यह प्रतिमा घुटनों के बल बैठी हुई है. भक्त इसे चमत्कार बता रहे हैं. यहां दूर-दराज से भक्त हनुमानजी के दर्शन को पहुंच रहे हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे बने प्राचीन मंदिर में करीब 25 साल पहले बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. उस वक्त बजरंग बली के दोनों पैर खड़ी अवस्था में थे. हाल में ही मंदिर में दर्शन करने आये एक भक्त की नजर जब बजरंग बली की मूर्ति पर पड़ी तो वह चकित रह गए. भक्त ने देखा 25 साल तक भगवान् बजरंगवली की मूर्ति के पैर की जो दिशा थी वह अचानक बदल गई. बजरंग बली अब घुटने टेक कर बैठ गए हैं. इस चमत्कार की खबर जैसे ही लोगों में फैली मंदिर में सैकड़ों भक्तों का तांता लग गया.
पुजारी बताते हैं यहां पर दर्शन के लिए रोजाना सैकड़ों भक्तों की भीड़ जुटती है. मंदिर में रोजाना साफ सफाई की जाती है और हनुमान जी को लाल बंदन का सिंदूर का लेप चढ़ाया जाता है. मंदिर में दूर-दराज से भक्त दर्शन को उमड़ रहे हैं. स्थानीय निवासी सनी ने बताया कि वह नियमित बाबा के दर्शन को आते हैं. जबसे छोटा था तबसे यह मंदिर देख रहा हूं. यह चमत्कार अब देखने को मिला है. यहां सच्चे मन से मांगी जाने वाली हर मुराद पूरी होती है.
(डिस्केलमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और दावों पर आधारित है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ेंः शारदा नहर में आईं 2 डॉल्फिन, वन विभाग और TSA की टीम ने किया रेस्क्यू