फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के सपा जिलाध्यक्ष का पिस्टल घुमाते हुए वीडियो वायरल पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बीती रात सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनके दो शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए. आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी विवादों के घेरे मे आ गए थे. एसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष का शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है.
सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ होगी कार्रवाई !
मामले में सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष और सीओ की सिफारिश एसपी ने जिलाधिकारी को भेजी है. इसके बाद जिलाधिकारी ने एसपी की रिपोर्ट के आधार पर रिवाल्वर और एसबीबीएल बंदूक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. जिलाधिकारी ने सपा के जिला अध्यक्ष को 13 नवंबर तक जवाब देने का समय दिया है. सही जवाब न मिलने पर लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.