फर्रुखाबाद : जिले में एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम एवं कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस के सहयोग से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर दुकानों से फैक्ट्रीमेड बंदूकें खरीदने का धंधा करते थे. पुलिस ने उनके पास से आधा दर्जन बंदूकें बरामद की हैं. पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है. इस घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस सभागार में किया.
दरअसल, पुलिस ने थाना मेरापुर के ग्राम पकड़िया निवासी महाराज सिंह, नेम सिंह, ग्राम तिलियानी निवासी अवधेश यादव, उमेश यादव, ग्राम रूपनगर निवासी गजेंद्र यादव, निशान सिंह यादव, जनपद मैनपुरी कोतवाली बेवर के ग्राम चंदनपुर निवासी सुभाष यादव कोतवाली बेवर के ग्राम धर्मनेर निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को फतेहगढ़ पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया.
इसे भी पढ़े-पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन आरोपियों को संकिसा रोड पखना रेलवे अंडरपास के निकट ग्राम बनकटी प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 12 बोर की 5 एकनाली बंदूंके, 12 बोर की एक दोनालू बंदूक, 23 कारतूस, 12 बोर, 315 बोर का तमंचा एक मिस कारतूस, आधा दर्जन शस्त्र बनाने एवं रिनुअल करने वाली स्टांप, मोहरे, 12 शस्त्र लाइसेंस, 10 अधबने लाइसेंस बरामद किए गए हैं.
एसपी ने बताया कि यह शातिर लोग अवैध रूप से शस्त्र लाइसेंस बनाते थे और उसी लाइसेंस से दुकानों से फैक्ट्रीमेड बंदूके खरीदते थे और जरूरत पढ़ने पर स्वयं ही इन लाइसेंस का नवीनीकरण भी करते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप