ETV Bharat / state

लापता कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब के पास पड़ा मिला

फर्रुखाबाद में 20 दिन से लापता कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब से बरामद किया गया. दिलीप चाचूपुर में देशी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
लापता कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब के पास पड़ा मिला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:23 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में लगभग 20 दिन से लापता कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब से बरामद किया गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के बुरावाली गली के रहने वाले दिलीप कुमार (28) राजेपुर के चाचूपुर में देशी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था. उसी ठेके पर उसके बहनोई विकास गुप्ता सेल्समैंन का काम करते हैं. 20 जनवरी 2022 को दिलीप अचानक शराब के नशे में कहीं चला गया. काफी देर तक उसका कोई अता-पता नहीं चला तो विकास गुप्ता ने दिलीप के गायब होने की थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

इसे भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में मिला युवती का कंकाल, प्रेमी ने की थी हत्या

गुरुवार को डायल 112 को सूचना दी गई कि चाचूपुर जटपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तालाब के निकट एक कंकाल पड़ा है. इस बात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा और थानाध्यक्ष दिनेश गौताम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.

सूचना पर पहुंचे विकास गुप्ता ने कंकाल के कपड़ों से उसकी शिनाख्त अपने गायब साले दिलीप के रूप में की. फिल्ड यूनिट ने भी नमूने लिए. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद : जिले में लगभग 20 दिन से लापता कैंटीन संचालक का कंकाल तालाब से बरामद किया गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के बुरावाली गली के रहने वाले दिलीप कुमार (28) राजेपुर के चाचूपुर में देशी शराब के ठेके पर कैंटीन चलाने का काम करता था. उसी ठेके पर उसके बहनोई विकास गुप्ता सेल्समैंन का काम करते हैं. 20 जनवरी 2022 को दिलीप अचानक शराब के नशे में कहीं चला गया. काफी देर तक उसका कोई अता-पता नहीं चला तो विकास गुप्ता ने दिलीप के गायब होने की थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

इसे भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में मिला युवती का कंकाल, प्रेमी ने की थी हत्या

गुरुवार को डायल 112 को सूचना दी गई कि चाचूपुर जटपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तालाब के निकट एक कंकाल पड़ा है. इस बात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अजेय शर्मा और थानाध्यक्ष दिनेश गौताम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.

सूचना पर पहुंचे विकास गुप्ता ने कंकाल के कपड़ों से उसकी शिनाख्त अपने गायब साले दिलीप के रूप में की. फिल्ड यूनिट ने भी नमूने लिए. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.