ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, दुकानदारों ने प्रशासन को कहा थैंक्यू

लॉकडाउन पार्ट-3 : ग्रीन जोन होने की वजह से यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कई साहूलियतें प्रदान की है. वहीं राहत मिलने के बाद दुकानदारों ने प्रशासन का धन्यवाद किया.

पुलिस के साथ दुकानदार.
पुलिस के साथ दुकानदार.
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:20 AM IST

Updated : May 6, 2020, 10:36 AM IST

फर्रुखाबाद: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना मामलों के हिसाब से देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद में लगभग डेढ़ महीने बाद रोजमर्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. डीएम ने बाजार का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते दुकानदार.
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लगातार लॉकडाउन लागू है. अब लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार यूपी सरकार ने भी लोगों को सशर्त कई साहूलियतें प्रदान की हैं. जिले में मंगलवार से अल्टरनेट डेज के साथ दुकानों को सुबह 11 बजे से खोल दिया गया. लोगों की आवाजाही बढ़ने से सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक देखी गई. प्रशासन अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर योजना बनाने में लगा है, ताकि कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सके और जिला ग्रीन जोन बना रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लिंजीगंज बाजार में सुबह ही हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में जानकारी पाकर डीएम मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र के साथ पहुंच गए. इस दौरान दुकानों के बाहर एक 1-1 मीटर की दूरी पर गोले नहीं बनाए गए थे, जिसे देख डीएम ने दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर की, जबकि कुछ दुकान मालिक शटर गिराकर ग्राहकों को माल दे रहे थे. इस पर डीएम ने कहा कि सभी दुकानों के बाहर गोले बनवाकर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाय. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को दिए खास निर्देश
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चौक बाजार, रेलवे रोड बाजार का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को मास्क, ग्लब्स व सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के साथ, दुकानों के बाहर सैनिटाइजेशन को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएंगे, उसे सामान नहीं देने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
बाजार खुलने से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की चमक लगभग डेढ़ माह बाद देखने को मिली. उनका कहना है कि प्रशासन के सहयोग से हमारे शहर वासियों ने लॉकडाउन का पूरा पालन किया. इसका ही नतीजा है कि फर्रूखाबाद जिला ग्रीन जोन में शामिल है. अब सभी को पहले की तरह धीरे-धीरे सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं हैं. इसके लिए प्रशासन को उन्होंने थैंक्यू बोला.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या

फर्रुखाबाद: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना मामलों के हिसाब से देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद में लगभग डेढ़ महीने बाद रोजमर्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. डीएम ने बाजार का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.

जानकारी देते दुकानदार.
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लगातार लॉकडाउन लागू है. अब लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार यूपी सरकार ने भी लोगों को सशर्त कई साहूलियतें प्रदान की हैं. जिले में मंगलवार से अल्टरनेट डेज के साथ दुकानों को सुबह 11 बजे से खोल दिया गया. लोगों की आवाजाही बढ़ने से सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक देखी गई. प्रशासन अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर योजना बनाने में लगा है, ताकि कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सके और जिला ग्रीन जोन बना रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लिंजीगंज बाजार में सुबह ही हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में जानकारी पाकर डीएम मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र के साथ पहुंच गए. इस दौरान दुकानों के बाहर एक 1-1 मीटर की दूरी पर गोले नहीं बनाए गए थे, जिसे देख डीएम ने दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर की, जबकि कुछ दुकान मालिक शटर गिराकर ग्राहकों को माल दे रहे थे. इस पर डीएम ने कहा कि सभी दुकानों के बाहर गोले बनवाकर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाय. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को दिए खास निर्देश
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चौक बाजार, रेलवे रोड बाजार का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को मास्क, ग्लब्स व सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के साथ, दुकानों के बाहर सैनिटाइजेशन को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएंगे, उसे सामान नहीं देने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
बाजार खुलने से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की चमक लगभग डेढ़ माह बाद देखने को मिली. उनका कहना है कि प्रशासन के सहयोग से हमारे शहर वासियों ने लॉकडाउन का पूरा पालन किया. इसका ही नतीजा है कि फर्रूखाबाद जिला ग्रीन जोन में शामिल है. अब सभी को पहले की तरह धीरे-धीरे सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं हैं. इसके लिए प्रशासन को उन्होंने थैंक्यू बोला.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या

Last Updated : May 6, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.