फर्रुखाबाद: कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना मामलों के हिसाब से देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद में लगभग डेढ़ महीने बाद रोजमर्रा की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. डीएम ने बाजार का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को दिए खास निर्देश
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चौक बाजार, रेलवे रोड बाजार का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ज्वेलर्स व शू दुकानदारों को मास्क, ग्लब्स व सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के साथ, दुकानों के बाहर सैनिटाइजेशन को अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया. साथ ही जो भी ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएंगे, उसे सामान नहीं देने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
दुकानदारों के चेहरे पर आई मुस्कान
बाजार खुलने से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की चमक लगभग डेढ़ माह बाद देखने को मिली. उनका कहना है कि प्रशासन के सहयोग से हमारे शहर वासियों ने लॉकडाउन का पूरा पालन किया. इसका ही नतीजा है कि फर्रूखाबाद जिला ग्रीन जोन में शामिल है. अब सभी को पहले की तरह धीरे-धीरे सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं हैं. इसके लिए प्रशासन को उन्होंने थैंक्यू बोला.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: आपसी विवाद में भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या