ETV Bharat / state

अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग, परिसर सील - अधिकारियों ने बीज फर्म पर मारा छापा तो महिलाओं ने किया विवाद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जिला कृषि अधिकारी और एसडीएम ने छापेमारी करके बीजों की अवैध पैकेजिंग पकड़ी है. इसी स्थान पर कई साल पहले भी छापेमारी की गई थी. फिलहाल परिसर को सील कर दिया गया है.

अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग
अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:46 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में थाना शमशाबाद में जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरके सिंह व एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार ने गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ नगला नान स्थित गोदाम में छापा मारा. इस दौरान वहां विभिन्न फसलों के बीजों की पैकेजिंग होते मिली. मौके पर वैध अभिलेख न मिलने पर परिसर को सील कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने अधिकारियों से नोकझोंक शुरू कर दी. इस पर अधिकारियों ने महिला पुलिस को बुलाकर पैकेजिंग के लिए रखे तरबूज, खीरा, सरसों आदि के नमूने लेकर गोदाम को सील कर दिया.

अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग

पहले भी छापे में मिली थी फर्म
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला नाना स्थित रत्नेश अवस्थी के गोदाम में जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम कायमगंज ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. यहां पहले भी ओमपा सीड्स के नाम से फर्म चलती मिली थी. अनियमितताओं के चलते फर्म का लाइसेंस कृषि निदेशक निरस्त कर चुके हैं. यहां पर दोबारा काम शुरू होने की सूचना पर गुरुवार को छापेमारी की गई. मौके पर ओमपा सीड्स पायनियर कंपनी के रैपर भी मिले तथा तरबूज, खरबूजा, सरसों व गेहूं बीज की पैकेजिंग होती मिली. कुछ पैकिंग किए हुए बीज मकान के अंदर रखे थे, जिन्हें कृषि अधिकारी ने कर्मचारियों से निकलवाया तो वहां मौजूद महिलाएं विवाद करने लगीं. इस पर एसडीएम ने फोन कर थाने से महिला पुलिस और फोर्स को बुला लिया. इसके बाद गोदाम से तरबूज, खरबूजा, लौकी, सरसों आदि के नमूने लिए गए. बाद में अधिकारियों ने गोदाम को सील करा दिया.

etv
अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग, परिसर सील

2016 में छापेमारी
जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में भी यहां पर छापेमारी की गई थी. अनियमितताओं के बाद लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है. वर्तमान में इनके पास बीजों की पैकेजिंग करने का लाइसेंस नहीं है. पैकेजिंग होती मिली है. रैपर छापने की मशीन भी मिली है. नमूने लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा. जो कागज दिखाए गए, वह लखनऊ के लिए हैं. उस पर भी यहां पैकेजिंग नहीं कर सकते हैं.

फर्रुखाबादः जिले में थाना शमशाबाद में जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरके सिंह व एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार ने गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ नगला नान स्थित गोदाम में छापा मारा. इस दौरान वहां विभिन्न फसलों के बीजों की पैकेजिंग होते मिली. मौके पर वैध अभिलेख न मिलने पर परिसर को सील कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने अधिकारियों से नोकझोंक शुरू कर दी. इस पर अधिकारियों ने महिला पुलिस को बुलाकर पैकेजिंग के लिए रखे तरबूज, खीरा, सरसों आदि के नमूने लेकर गोदाम को सील कर दिया.

अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग

पहले भी छापे में मिली थी फर्म
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला नाना स्थित रत्नेश अवस्थी के गोदाम में जिला कृषि अधिकारी व एसडीएम कायमगंज ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. यहां पहले भी ओमपा सीड्स के नाम से फर्म चलती मिली थी. अनियमितताओं के चलते फर्म का लाइसेंस कृषि निदेशक निरस्त कर चुके हैं. यहां पर दोबारा काम शुरू होने की सूचना पर गुरुवार को छापेमारी की गई. मौके पर ओमपा सीड्स पायनियर कंपनी के रैपर भी मिले तथा तरबूज, खरबूजा, सरसों व गेहूं बीज की पैकेजिंग होती मिली. कुछ पैकिंग किए हुए बीज मकान के अंदर रखे थे, जिन्हें कृषि अधिकारी ने कर्मचारियों से निकलवाया तो वहां मौजूद महिलाएं विवाद करने लगीं. इस पर एसडीएम ने फोन कर थाने से महिला पुलिस और फोर्स को बुला लिया. इसके बाद गोदाम से तरबूज, खरबूजा, लौकी, सरसों आदि के नमूने लिए गए. बाद में अधिकारियों ने गोदाम को सील करा दिया.

etv
अवैध रूप से हो रही थी बीज की पैकेजिंग, परिसर सील

2016 में छापेमारी
जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में भी यहां पर छापेमारी की गई थी. अनियमितताओं के बाद लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है. वर्तमान में इनके पास बीजों की पैकेजिंग करने का लाइसेंस नहीं है. पैकेजिंग होती मिली है. रैपर छापने की मशीन भी मिली है. नमूने लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा. जो कागज दिखाए गए, वह लखनऊ के लिए हैं. उस पर भी यहां पैकेजिंग नहीं कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.