फर्रुखाबाद: जनपद में करीब 18 लाख की आबादी है और करीब 2 लाख 80 हजार बिजली के उपभोक्ता है. इसमें करीब 2 लाख घरेलू कनेक्शन है. जबकि करीब 3 लाख कनेक्शन होने चाहिए. बाकी बचे बाकी लोग बिजली चोरी कर रहे हैं. अगर इन सबको कनेक्शन मिल जाए तो बिजली विभाग का राजस्व बढ़ेगा. 30 हजार कनेक्शन अगर बिजली विभाग देता है तो कहीं न कहीं फायदा होगा.
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक का कहना है कि एक परिवार में 5 से 6 लोग हैं, तो उस हिसाब से करीब तीन लाख कनेक्शन होने चाहिए. कम कनेक्शन होने के कारण विभाग लगातार कनेक्शन बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिनके पास कनेक्शन नहीं है, यह लोग भी कहीं न कहीं से बिजली उपयोग करते होंगे. ये लोग कही पड़ोस के घरों से या फिर किसी एक व्यक्ति के नाम कनेक्शन लेकर दो परिवार यूज कर रहे हैं. इसी के साथ लोग कटिया डालकर भी लोग बिजली का यूज कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस समय हमारी योजना चल रही है कि जितने भी उपभोक्ता हैं, उनको सबको विद्युत संयोजन दे दिया जाए, इसके लिए एक ट्रायल चलाया जा रहा है. इसके लिए पूरे जनपद में सर्वे कराया जा रहा है. जिसके अंतर्गत डिग्री कॉलेज के छात्रों, पॉलिटेक्निक के छात्रों, आईटीआई के छात्रों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक फॉर्मेट भी दिया गया है. इस सभी को निर्देश दिए गए है कि पूरे जनपद में जहां बिजली का उपभोग हो रहा है. वहां सभी लोगों से फॉर्मेट भरवाए, कोई भी एरिया छूट न पाए. उसके बाद जो स्थिति निकल कर आएगी, उसके आधार पर लोगों को संयोजन दिया जाएगा. इस पर हमारा काम शुरू हो गया है. इस स्कीम के तहत 100 रुपये प्रत्येक कनेक्शन पर दिया जा रहा है. जो यह फॉर्म भरवा कर ला रहे हैं. उनको यह फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं की घर बैठे दूर होंगी समस्याएं, इस ऐप और WhatsApp से होगा समाधान
यह भी पढ़ें: जेई को 15 हजार घूस लेना पड़ा भारी, यूपीपीसीएल चेयरमैन ने नौकरी से किया बर्खास्त