ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- धर्म की परिभाषा अपनी मर्जी से देना हमें स्वीकार नहीं - फर्रुखाबाद पहुंचे सलमान खुर्शीद

यूपी के फर्रुखाबाद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पार्टी कार्यकर्ता के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कार्यक्रम को युवा महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं. इसके अलावा वह विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:14 PM IST

फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के नेताओं का जिले में आवागमन शुरू हो गया है. इसी क्रम में अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी के मालेगांव प्रकरण पर कांग्रेस को माफी मांगने के बयान पर भी पलटवार किया.

गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री ने आवास विकास स्थित एक पार्टी कार्यकर्ता के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसको वह बखूबी निभा रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इस प्रयोग से आगामी चुनाव में कुछ नया हो जाए यह बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कार्यक्रम को युवा महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं, जिससे आगामी चुनाव में बड़ा चमत्कार हो सकता है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.

इसे भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी-तोड़फोड़ व फायरिंग मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लगाई रोक

सलमान खुर्शीद ने बीते दिनों सीएम योगी के मालेगांव प्रकरण पर कांग्रेस को माफी मांगने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह क्या बरी हो गए हैं, वह तो माफी मांगते रहते हैं. वह कभी कहते हैं कि राजनीति का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कोई धर्म का चोला पहन ले और कहे कि अब उनको कोई उसको छू नहीं सकता, यह हम नहीं मानते. यदि कोई धर्म की परिभाषा अपनी मर्जी से देता है तो यह हमें स्वीकार नहीं है. हमने तो यह भी देख लिया कि महात्मा गांधी के धर्म की परिभाषा पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियों के नेताओं का जिले में आवागमन शुरू हो गया है. इसी क्रम में अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. सलमान खुर्शीद ने सीएम योगी के मालेगांव प्रकरण पर कांग्रेस को माफी मांगने के बयान पर भी पलटवार किया.

गुरुवार को पूर्व विदेश मंत्री ने आवास विकास स्थित एक पार्टी कार्यकर्ता के यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसको वह बखूबी निभा रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के इस प्रयोग से आगामी चुनाव में कुछ नया हो जाए यह बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कार्यक्रम को युवा महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं, जिससे आगामी चुनाव में बड़ा चमत्कार हो सकता है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद.

इसे भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी-तोड़फोड़ व फायरिंग मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लगाई रोक

सलमान खुर्शीद ने बीते दिनों सीएम योगी के मालेगांव प्रकरण पर कांग्रेस को माफी मांगने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह क्या बरी हो गए हैं, वह तो माफी मांगते रहते हैं. वह कभी कहते हैं कि राजनीति का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कोई धर्म का चोला पहन ले और कहे कि अब उनको कोई उसको छू नहीं सकता, यह हम नहीं मानते. यदि कोई धर्म की परिभाषा अपनी मर्जी से देता है तो यह हमें स्वीकार नहीं है. हमने तो यह भी देख लिया कि महात्मा गांधी के धर्म की परिभाषा पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.