फर्रुखाबाद: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को फतेहगढ़ रामलीला परिषद के राज्याभिषेक (Ramlila Parishad Coronation Program) कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ससम्मान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं. कोई भी ऐसी आपत्तिजनक बात न कहे कि तुम भगवान का सम्मान नहीं कर सकते. इस दरबार में किसी को आने पर पाबंदी नहीं है. इस दरबार में सभी का कल्याण होता है. हर एक को सहयोग मिलता है. हर एक को आशीर्वाद मिलता है.
आप सभी के बीच में आकर भगवान के दरबार में ऐसा मुझे भी प्रतीत हो रहा है, जो आपकी भावना रामलीला और भगवान में देखने को मिलती है. जो मुझे अपने शहर अपने घर फर्रुखाबाद में दिखती है. फर्रुखाबाद की यह कहानी गंगा के किनारे, राम जी की कहानी से जुड़ जाती है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि लोग इस बात को मान लें और समझ लें तो कहीं भी किसी बात की कोई भी शिकायत की गुजाइश नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़े-आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ : सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद एक भारतीय राजनीतिज्ञ, नामित वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रख्यात लेखक और कानून शिक्षक हैं. वह विदेश मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री थे. जो 2009 की आम चुनाव में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए. इससे पहले वह फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 वीं लोकसभा (1991-1996) के लिए चुने गए थे. वह जून 1991 में वाणिज्य के केंद्रीय उप मंत्री बने, और बाद में विदेश मामलों के राज्य मंत्री जनवरी 1993 - जून 1996) बन गए. उन्होंने 1981 में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक विशेष अधिकारी के रूप में इंदिरा गांधी के प्रधान मंत्री के तहत अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.
यह भी पढ़े-सलमान खुर्शीद बोले- लोगों को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए सभी पार्टियां हुई हैं एकजुट