फर्रुखाबाद: जिले में अब नर्सिंग होम या क्लीनिक का पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा. स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेश के बाद नर्सिंग होम और क्लीनिक के पंजीकरण की मैनुअल व्यवस्था को समाप्त कर ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी घोषित की गई है.
भ्रष्टाचार पर रोक के लिए शुरू की गई ऑनलाइन व्यवस्था
भ्रष्टाचार पर विराम लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के आदेश दिए गए थे. लेकिन, जिले में अभी तक पुरानी व्यवस्था चली आ रही थी. 30 दिसंबर को स्वास्थ्य महानिदेशक ने पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन कराने के आदेश दिए. इसके बाद जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने पंजीकरण ऑनलाइन कराने के आदेश जारी किए. अभी तक 4 नर्सिंग होम के पंजीकरण के लिए आवेदन किए जा चुके हैं.
सीएमओ डॉ वंदना सिंह ने बताया कि नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर, एक्स-रे सेंटर आदि का पंजीकरण या पंजीकरण का नवीनीकरण ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए संचालक को उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर 3 दिन के अंदर आवेदन करने होगा.