ETV Bharat / state

CAA हिंसा: प्रदर्शनकारियों से रिकवरी की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति का नुकसान किया गया था, लेकिन अभी तक किसी से जुर्माना नहीं वसूला जा सका है. वहीं पुलिस ने अब नुकसान की भरपाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

etv bharat
सीएए हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस प्रशासन तैयार.
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:47 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. कथित रूप से शामिल रहे 76 प्रदर्शनकारियों से 54 हजार 275 रुपये वसूले जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष 20 दिसंबर को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी के माध्यम से की गई है. सदर कोतवाली और थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में उपद्रव के दौरान सरकारी और गैर सरकारी 54 हजार 275 रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था, जिसमें सदर कोतवाली में 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, जबकि दो लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

जानकारी देते एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र.

साथ ही ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कुल 30 हजार 275 रुपये का संपत्ति का नुकसान हुआ था. इसी तरह थाना मऊदरवाजा में 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और 7 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा 24 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

बता दें कि यहां सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करीब 15 उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है. साक्ष्यों समेत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इन लोगों से क्षति की वसूली की तैयारी कर ली गई है. अब इन उपद्रवियों से होली के बाद नुकसान की भरपाई शुरू की जाएगी. एसपी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर अगर कोई अधिकारी रियायत दिखाता है तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: गैरहाजिर सिपाही के खाते से सालों तक निकलता रहा वेतन, कार्रवाई के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. कथित रूप से शामिल रहे 76 प्रदर्शनकारियों से 54 हजार 275 रुपये वसूले जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष 20 दिसंबर को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी के माध्यम से की गई है. सदर कोतवाली और थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में उपद्रव के दौरान सरकारी और गैर सरकारी 54 हजार 275 रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था, जिसमें सदर कोतवाली में 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी, जबकि दो लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

जानकारी देते एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र.

साथ ही ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कुल 30 हजार 275 रुपये का संपत्ति का नुकसान हुआ था. इसी तरह थाना मऊदरवाजा में 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और 7 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा 24 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था.

बता दें कि यहां सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करीब 15 उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है. साक्ष्यों समेत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इन लोगों से क्षति की वसूली की तैयारी कर ली गई है. अब इन उपद्रवियों से होली के बाद नुकसान की भरपाई शुरू की जाएगी. एसपी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर अगर कोई अधिकारी रियायत दिखाता है तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: गैरहाजिर सिपाही के खाते से सालों तक निकलता रहा वेतन, कार्रवाई के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.