ETV Bharat / state

मिशन शक्ति के तहत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का आयोजन

यूपी के फर्रुखाबाद में मिशन शक्ति के अन्तर्गत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से अपनी समस्याओं को अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

'हक की बात जिलाधिकारी के साथ'
'हक की बात जिलाधिकारी के साथ'
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:46 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक पंडाल मेला श्री रामनगरिया में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से निडर होकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने हक की बात कार्यक्रम में प्राप्त हुई समस्याओं का 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. जिसमें महिलाएं, छात्राए निडर होकर सीधे अपनी मन की बात को कह सकती है. उन्होंने कहा कि आज देखा जाता है कि महिलाएं अपनी बात कहने के लिए पति, पिता, पुत्र और भाई का सहारा लेती है. महिलाएं अपने आपको लाचार न समझे, अपने आप को जागरूक करें. बिना पति, पिता, पुत्र और भाई के सहारे अपनी बात आगे बढ़कर समाज में रखें और अपने आप को सशक्त बनाएं.

समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम में जनपद स्तर पर प्रकाशित मिशन शक्ति पुस्तिका में नारी हित में संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाए, छात्राए बुकलेट को अवश्य पढ़े और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंह जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने किया. कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता में अब्बल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

फर्रुखाबाद : जिले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक पंडाल मेला श्री रामनगरिया में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से निडर होकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. जिलाधिकारी ने हक की बात कार्यक्रम में प्राप्त हुई समस्याओं का 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. जिसमें महिलाएं, छात्राए निडर होकर सीधे अपनी मन की बात को कह सकती है. उन्होंने कहा कि आज देखा जाता है कि महिलाएं अपनी बात कहने के लिए पति, पिता, पुत्र और भाई का सहारा लेती है. महिलाएं अपने आपको लाचार न समझे, अपने आप को जागरूक करें. बिना पति, पिता, पुत्र और भाई के सहारे अपनी बात आगे बढ़कर समाज में रखें और अपने आप को सशक्त बनाएं.

समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी

कार्यक्रम में जनपद स्तर पर प्रकाशित मिशन शक्ति पुस्तिका में नारी हित में संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाए, छात्राए बुकलेट को अवश्य पढ़े और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंह जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने किया. कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता में अब्बल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.