ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में प्रधान पति को गोली मारकर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी - police station rajepur head husband shot

फर्रुखाबाद में प्रधान पति को गोली मारी गई है. घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:34 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में थाना राजेपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्राम हरिहरपुर में गोली मारकर प्रधान पति चंदन सिंह को घायल कर दिया गया. घायल प्रधान पति को सीएचसी राजेपुर से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी. फिलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

इस दौरान घायल के पिता अनिल कुमार ने बताया कि थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी 32 वर्षीय चंदन सिंह ग्राम प्रधान रजनी देवी के पति हैं. बेटा चंदन शाम करीब 5.30 बजे होली मिलने गया था. उसी दौरान योगेंद्र सिंह पिंटू सिंटू ने अपने दो साथियों के साथ चंदन को घेर लिया. चंदन को मार डालने के लिए गोली चलाई गई. चंदन के चेहरे पर गोली लगी है. इसके बाद आनन-फानन में चंदन सिंह को सीएचसी राजेपुर से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएससी राजेपुर में डॉक्टरी परीक्षण कराया. बताया कि झगड़े के दौरान पिंटू के पैर में चोट लगी है. सीओ रवीद्र नाथ राय ने सीएससी जाकर घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा कि आपसी विवाद के दौरान झड़प हुई है. गोली की वारदात नहीं हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य जांच में निकल कर आएंगे. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

फर्रुखाबाद: जिले में थाना राजेपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्राम हरिहरपुर में गोली मारकर प्रधान पति चंदन सिंह को घायल कर दिया गया. घायल प्रधान पति को सीएचसी राजेपुर से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी. फिलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

इस दौरान घायल के पिता अनिल कुमार ने बताया कि थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी 32 वर्षीय चंदन सिंह ग्राम प्रधान रजनी देवी के पति हैं. बेटा चंदन शाम करीब 5.30 बजे होली मिलने गया था. उसी दौरान योगेंद्र सिंह पिंटू सिंटू ने अपने दो साथियों के साथ चंदन को घेर लिया. चंदन को मार डालने के लिए गोली चलाई गई. चंदन के चेहरे पर गोली लगी है. इसके बाद आनन-फानन में चंदन सिंह को सीएचसी राजेपुर से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएससी राजेपुर में डॉक्टरी परीक्षण कराया. बताया कि झगड़े के दौरान पिंटू के पैर में चोट लगी है. सीओ रवीद्र नाथ राय ने सीएससी जाकर घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही कहा कि आपसी विवाद के दौरान झड़प हुई है. गोली की वारदात नहीं हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य जांच में निकल कर आएंगे. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.