फर्रुखाबाद: क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात लेखपाल ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्रता व पीटने का आरोप लगाया है. शहर कोतवाली में लेखपालों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया.
लेखपाल अशुतोष पाण्डेय नवभारत भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिस को दी गई तहरीर में लेखपाल आशुतोष पाण्डेय ने अवगत कराया कि क्वारंटाइन सेंटर में वह ड्यूटी पर तैनात हैं. रविवार दोपहर को 2:30 बजे सेंटर के बाहर बच्चों के लिए दूध लेने गए थे. इसी बीच वहां प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आए और उन्हें रोक लिया.
आशुतोष ने पुलिसकर्मियों को लेखपाल पद पर तैनात होने की जानकारी दी. आशुतोष का आरोप है कि इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया और विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें कोतवाली ले गए.
शहर कोतवाली के अंदर दिया धरना
लेखपाल के साथ हुई अभद्रता की खबर पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सैयद मीर खां, मंत्री अजीत सहित कई लेखपाल सदर कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. लेखपालों ने प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
कार्रवाई की मांग पर अड़े लेखपाल
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ व एसडीएम सदर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की, लेकिन शाम 6 बजे तक कोई परिणाम नहीं निकल सका.
इसके बाद एडीएम विवेक श्रीवास्तव व एएसपी त्रिभुवन सिंह कोतवाली आ गए. उन्होंने देर रात तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी.
सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
शहर कोतवाली में धरना प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लॉकडाउन के दौरान किसी भी धरना प्रदर्शन पर रोक होने के बावजूद लेखपालों ने सात घंटे तक कोतवाली के अंदर धरना दिया.
कार्य बहिष्कार का ऐलान
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सैयद मीर खां ने बताया कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं हो जाती है, वह लोग पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार करेंगे. सैयद मीर खां ने कहा कि सोमवार को डीएम मानवेंद्र सिंह के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा.