फर्रुखाबाद: जिले में थाना मेरापुर पुलिस ने प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले सपा नेता एवं ब्लाक राजेपुर के प्रमुख सुबोध यादव सहित सैकड़ों लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है. थाना राजेपुर के दरोगा सुहेल खान ने अपराध संख्या 10/ 20 धारा 269, 270, 188 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस के मना करने पर भी निकाली गई ट्रैक्टर परेड
रिपोर्ट के मुताबिक, सुबोध यादव ने बीते दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन में ढाई बजे सैकड़ों लोगों के साथ थाना मेरापुर के ग्राम देवसनी से ट्रैक्टरों से किसान रैली निकाली. इस बात की जानकारी मिलते ही दरोगा सुहेल खान, महिला सिपाही लवी चौधरी के साथ ग्राम नौली की सीमा पर पहुंचे. पुलिस ने सुबोध यादव को जिले में धारा 144 लागू होने की जानकारी दी. इसके बावजूद भी सुबोध यादव ने महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए ट्रैक्टरों से किसान रैली निकाली. इतना ही नहीं सपा नेताओं ने पुलिस के आदेश को नजरअंदाज कर गांव में सभा आयोजित की. सभा को जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी, सुबोध यादव, सर्वेश अंबेडकर आदि लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान ग्रामीणों को किसान आंदोलन में सहयोग कर तीनों किसान बिल वापस लेने का दबाव बनाने को कहा गया.
वहीं समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि जब ट्रैक्टर रैली निकालकर सभा का आयोजन किया गया तब पुलिस ने कार्यक्रम की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जब सपा नेताओं ने ही कार्यक्रम के बारे में ऑडियो वायरल किए तब पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया लिया. अधिकारी के खौफ से बचने के लिए हल्का इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.