फर्रुखाबादः मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को बंधक बनाने के मामले में बड़ी राहत भरी खबर है. पुलिस को 10 घण्टों तक छकाने वाले आरोपी सुभाष बाथम का अंत हो गया है. पुलिस ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया और सभी 23 बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया है. एडीजी कानून व्यवस्था और अपर मुख्य सचिव गृह ने इस बात की पुष्टि की है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लगभग 23 बच्चे थे. उसमें से एक बच्चा 6 महीने या सालभर के आसपास का रहा होगा. उस बच्चे को पहले ही बाहर निकाल जा चुका था. बाकी सभी बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं. वहीं आरोपी की पत्नी रूबी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. ग्रामीणों ने आरोपी की पत्नी रूबी की जमकर पिटाई कर दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आईजी कानपुर रेंज की टीम ने इस ऑपरेशन को लीड किया है. इस काम को पूरी तरह से यूपी पुलिस ने अंजाम दिया है. इसमें एटीएस की टीम नहीं शामिल थी. अवनीश अवस्थी ने बताया कि आईजी और जिलाधिकारी ने मौके पर प्रेस को संबोधित भी किया है.
आईजी, जिलाधिकारी और एसपी ने आरोपी को इंगेज करके रखा था. पीछे के दरवाजे से सिपाही अंदर दाखिल हुए. उन्होंने बताया कि जैसे ही आरोपी को पता चला वह भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने अटैक किया, जिसमें वह मारा गया. इसी बीच बच्चों को बचाकर बाहर निकाला गया है.