फर्रुखाबादः जिले में पुलिस ने शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 25 अधबने असलहे, जिसमें 13 देसी तमंचा 315, 3 देसी तमंचा 12 बोर, 1 अधिया 315 बोर, 8 अधबने देसी तमंचा, 11 खोखा कारतूस 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 32 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, तीन नाल खोलने के लीवर व व शस्त्र बनाने के उपकरण से बरामद किए.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव की दृष्टि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते दिन अशोक कुमार एसओजी प्रभारी, एसओजी टीम, सर्विस लांस प्रभारी जगदीश भाटी, सर्विस लांस टीम जयप्रकाश शर्मा थाना नवाबगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्त गण गयादीन उर्फ टेलर पुत्र लेखराज निवासी मिल्किया पहाड़पुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, रामवीर पुत्र बाबूराम निवासी शिवराई मठ थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, सुनील पुत्र ऋषि पाल शर्मा निवासी सिरसा थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद को बघार नाला ग्राम मिलकिया पहाड़पुर थाना नवाबगंज क्षेत्र से रात्रि में गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इनके कब्जे से शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए. तमंचा बनाने के उपकरण लोहा काटने का ब्लेड, नाल खोलने का लीवर, तार पीतल, मोमबत्ती, लकड़ी काटने की आरी, लोहे काटने वाली आरी, पेचकस, हथोड़ा, 400 ग्राम कोयला, 510 रुपये नगद बरामद किया. आरोपियों के पर कई थानों में अभियोग दर्ज है.