ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, दो पुलिसकर्मी घायल - rewarded crook arrested

फर्रुखाबाद जिले की कमालगंज पुलिस ने एक जिला बदर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान की है. पकड़े गए बदमाश का कई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने इसके पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा बरामद किया है.

farrukhabad news
पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:29 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से जिला बदर अपराधी के आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कायमगंज के ढेड़ी कोन चौराहे के पास पुलिस और एसओसी टीम ने घेराबंदी कर दी. तभी पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं मुठभेड़ में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

थाना कमालगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश धर्मेंद्र यादव उर्फ डीके वारदात के इरादे से इलाके में आ रहा है. तभी कायमगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद ढेड़ी कोन चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश को पुलिस और एसओसी टीम ने घेर लिया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश धर्मेंद्र यादव को गोली लग गई और आखिर में पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक बदमाश धर्मेंद्र पर लूट और हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस मुठभेड़ में कायमगंज कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती, एसओजी सिपाही जितिन त्रिपाठी घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी कायमगंज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि धर्मेंद ने यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी कई वरदातों को अंजाम दिया है, जिसके चलते इस पर इनाम रखा गया था.

उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के कोतवाली आनन्द विहार से भगौड़ा चल रहा है. इसने वहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पूर्व में अपनी मौसी के लड़के टिंकू की हत्या मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा कन्नौज में चंदन की लकड़ी चोरी में दो व्यापारियों की हत्या कर दी थी. जेल में रहने के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां यह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इसके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है.

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से जिला बदर अपराधी के आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कायमगंज के ढेड़ी कोन चौराहे के पास पुलिस और एसओसी टीम ने घेराबंदी कर दी. तभी पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं मुठभेड़ में एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

थाना कमालगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश धर्मेंद्र यादव उर्फ डीके वारदात के इरादे से इलाके में आ रहा है. तभी कायमगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद ढेड़ी कोन चौराहे के पास बाइक सवार बदमाश को पुलिस और एसओसी टीम ने घेर लिया. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश धर्मेंद्र यादव को गोली लग गई और आखिर में पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक बदमाश धर्मेंद्र पर लूट और हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस मुठभेड़ में कायमगंज कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती, एसओजी सिपाही जितिन त्रिपाठी घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी कायमगंज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि धर्मेंद ने यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी कई वरदातों को अंजाम दिया है, जिसके चलते इस पर इनाम रखा गया था.

उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के कोतवाली आनन्द विहार से भगौड़ा चल रहा है. इसने वहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पूर्व में अपनी मौसी के लड़के टिंकू की हत्या मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा कन्नौज में चंदन की लकड़ी चोरी में दो व्यापारियों की हत्या कर दी थी. जेल में रहने के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां यह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इसके बाकी साथियों की भी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.