ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के लोगों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं, जमकर नारेबाजी की - no road then no vote

फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है. विधानसभा चुनाव होने में कुछ घंटों का समय बचा है. प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है. लेकिन, ग्रामीणों ने मतदान न करने का ऐलान कर दिया है.

ETV BHARAT
कहा रोड नहीं तो वोट नहीं
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:07 PM IST

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है. फर्रुखाबाद में जहां सिर्फ मतदान के लिए कुछ घंटे बचे हैं. ऐसे में प्रशासन जहां तैयारियों में लगा है तो वहीं, कायमगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्रामीणों ने मतदान ना करने का ऐलान कर दिया.

फर्रुखाबाद जनपद के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत लखनपुर के पक्की सड़क नहीं बन पाई. लखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के साथ कई दशक बीत गए. लेकिन, आज भी गांव तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है.

ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव आता तो सैकड़ों प्रत्याशी गांव आते हैं और पक्की सड़क बनवाने का वादा करते हैं. लेकिन, एक बार जीतने के बाद आज तक कोई भी विधायक अथवा सांसद गांव नहीं आया है. फिर से पांच साल बाद चुनाव आता है तब सभी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी सरकार बनी तो होली-दीवाली पर मुफ्त मिलेगा एलपीजी सिलेंडर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि गांव की सड़क आज भी कच्ची पड़ी हुई है. सड़क आस-पास रहने वाले लोगों को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों तथा राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने बताया सभी ग्रामीण एक जुट हो गए हैं और मतदान न करने का ऐलान कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है. फर्रुखाबाद में जहां सिर्फ मतदान के लिए कुछ घंटे बचे हैं. ऐसे में प्रशासन जहां तैयारियों में लगा है तो वहीं, कायमगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत लखनपुर के ग्रामीणों ने मतदान ना करने का ऐलान कर दिया.

फर्रुखाबाद जनपद के विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत लखनपुर के पक्की सड़क नहीं बन पाई. लखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के साथ कई दशक बीत गए. लेकिन, आज भी गांव तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है.

ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव आता तो सैकड़ों प्रत्याशी गांव आते हैं और पक्की सड़क बनवाने का वादा करते हैं. लेकिन, एक बार जीतने के बाद आज तक कोई भी विधायक अथवा सांसद गांव नहीं आया है. फिर से पांच साल बाद चुनाव आता है तब सभी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी सरकार बनी तो होली-दीवाली पर मुफ्त मिलेगा एलपीजी सिलेंडर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

आपको बता दें कि गांव की सड़क आज भी कच्ची पड़ी हुई है. सड़क आस-पास रहने वाले लोगों को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों तथा राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने बताया सभी ग्रामीण एक जुट हो गए हैं और मतदान न करने का ऐलान कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.