फर्रुखाबाद: जिले में डाॅ. राम मनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीनेशन का काम पूरे समय बंद रहा. वैक्सीनेशन कराने के लिए दूर दराज से आए लोग मायूस होकर वापस लौट गए. लाइन में लगे लोगों के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. जो थोड़ी बहुत वैक्सीन आई, वह दूसरी डोज वालों को लगाई गई. पहली डोज वालों को वैक्सीन नहीं लगाई गई और वापस लौटा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- गांधी आश्रम में बिना कोविड वैक्सीनेशन के नो एंट्री !
जिले के डाॅ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इस वजह से रोज की तरह लोग सोमवार की सुबह से ही अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए. लोग वैक्सीनेशन होने की उम्मीद से घंटों लाइन में लग हुए थे. इस बीच लोगों की आपस में धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन एक बजे तक रजिस्ट्रेशन कक्ष का ताला तक नहीं खुला. वैक्सीनेशन कराने आए लोग समय अधिक होता देख इधर-उधर पूंछताछ करते नजर आए, लेकिन उन्हें किसी ने भी संतोषजनक जबाव नहीं दिया. काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग काफी देर इधर-उधर भटकने के बाद मायूस होकर अपने घर वापस लौट गए.
इसे भी पढ़ें-लापरवाहीः बिना वैक्सीनेशन के ही जारी कर दिया सर्टिफिकेट
सीएमओ ने दी जानकारी
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वंदना सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. इस कारण से वैक्सीनेशन में दिक्कत आ रही है. वैक्सीन लाने के लिए गाड़ी कानपुर गई हुई है. अगर वहां से वैक्सीन आती है, तो लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.