फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना वॉरियर्स के साथ अभद्रता और चाकू से हमला करने की घटना का मामला सामने आया है. दरअसल बाहर से आए युवकों की सूचना पुलिस को देना कोरोना वाॅरियर्स के लिये भारी पड़ गया. आरोप है कि उन युवकों ने कोरोना वाॅरियर्स पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वॉरियर्स आनंद शर्मा पर चाकूओं से हमला कोरोना वाॅरियर्स पर चाकू से किया हमलाशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी, आनंद शर्मा व सचिन शर्मा कोरोना वाॅरियर्स हैं. उन्होंने अपने गांव में गुजरात से आए तीन युवकों की सूचना पुलिस को दे दी. इसी बात से नाराज होकर लाल मोहम्मद ने साथियों संग उन्हें घेर लिया और उनके बारे में पुलिस को जानकारी देने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगे. आनंद ने जब विरोध किया तो गुजरात से आए तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया.
कोरोना वॉरियर्स सचिन शर्मा पर हमला आरोप है कि ग्रामीणों को आता देख आरोपी चाकू से हमला कर भाग निकले. वहीं हमले में आनंद सहित दो लोग जख्मी हो गए. जानकारी पाकर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.
कोरोना वाॅरियर्स ने मारपीट की शिकायत की थी, जिसके आधार पर शहर कोतवाली में लाल मोहम्मद समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को बाबू सिंह मेडिकल काॅलेज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है.
-मन्नी लाल गौड़, सीओ सिटी