फर्रुखाबादः रविवार को बारावफात के अवसर पर शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस रोनहाल से शुरू होकर घूमना चौराहे पहुंचा. इस दौरान सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए थे और पुलिस हर जगह मुस्तैद दिखी. जुलूस में युवाओं ने हजरत साहब की याद में जमकर नारे लगाए. जुलूस के दौरान बच्चे और वयस्क सभी उत्साहि दिखे.
जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शहर में भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में सजी झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं. लोगों ने जुलूस पर अपनी-अपनी छतों से फूल बरसाए. जुलूस में युवाओं की अलग-अलग पोशाकों की टोलियां दिखीं.
इसे भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद में मिले जिंदा हैंड ग्रेनेड, लोगों में दहशत
बारावफात जुलूस शहर से शुरू होकर घूमना चौक, नेहरू रोड से होता हुआ मस्जिद मुफ़्ती साहब पर समाप्त हुआ. वहीं जुलूस में देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला. इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय और हिंदू मुस्लिम भाई-भाई के नारे भी लगाए.
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़, कोतवाली सदर थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे, तहसीलदार और सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.