ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के 16 डाॅक्टर फोन पर मरीजों को देंगे परामर्श - lock down news

लॉकडाउन में ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों को बीमारियों से बचाने के लिए डाॅक्टर फोन पर परामर्श देंगे. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएमओ डाॅ.चंद्रशेखर ने अलग-अलग 16 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई है. अब रोजाना सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच घर बैठे डाॅक्टरों के नंबर पर फोन कर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.

फर्रुखाबाद के 16 डाॅक्टर फोन पर मरीजों को देंगे परामर्श
फर्रुखाबाद के 16 डाॅक्टर फोन पर मरीजों को देंगे परामर्श
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:54 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:53 PM IST

फर्रुखाबादः लॉकडाउन में ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों को बीमारियों से बचाने के लिए डाॅक्टर फोन पर परामर्श देंगे. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएमओ डाॅ.चंद्रशेखर ने अलग-अलग 16 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई है. अब रोजाना सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच घर बैठे डाॅक्टरों के नंबर पर फोन कर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.

etv bharat
डाॅक्टरों के नंबर पर फोन कर चिकित्सीय परामर्श

मरीजों को लॉक डाउन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए फोन पर परामर्श देने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सामान्य मेडिसिन, सामान्य सर्जरी, बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग आदि विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सकता है. अलग-अलग 16 विशेषज्ञों की लगाई गई है ड्यूटी. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है कि अस्पताल व शहर में बिना वजह लोगों की भीड़ एकत्रित न हो सके.

etv bharat
16 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई गई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि लोगों को मोबाइल पर परामर्श सुविधा देने के लिए 16 डॉक्टरों की सूची जारी की है. ये डॉक्टर मोबाइल पर लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे. अलग-अलग समय में अलग-अलग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है.

चिकित्सक विशेषज्ञ मोबाइल नंबर समय

  • डाॅ. प्रज्ञा मिश्रा - फिजीशियन - 9793288277 - सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

  • डाॅ. इमरान अली - सर्जन - 9075392372 - सुबह नौ से 11 बजे तक
  • डाॅ.शिखर सक्सेना- नाक,कान,गला - 8795903665 - सुबह 10 से दोपहर दो बजे
  • डाॅ.ऋषिकांत वर्मा - अस्थि रोग - 9001660319 - सुबह 10 से 12 बजे तक
  • डाॅ.नमिता दास - स्त्री रोग - 9648010101 -सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक
  • डाॅ.कृष्णा बोस - स्त्री रोग - 8299243480 - सुबह 10 से शाम 6 बजे तक
  • डाॅ.आरके जैन - सर्जन - 7985342182 - सुबह 10 से तीन बजे तक और शाम 6 से आठ तक
  • डाॅ.एसके अग्रवाल - सर्जन - 9415146696 - सुबह 11 से दो बजे तक
  • डाॅ.केएम द्विवेदी- एमडी मेडिसिन - 9415167580 - सुबह दस से दो बजे तक
  • डाॅ.केके गर्ग - एमडी मेडिसिन - 9415167834 -सुबह 10 बजे से दो बजे तक
  • डाॅ.मनोज रतमेले - नाक,कान,गला - 9839266965 -सुबह 10 बजे से दो बजे तक
  • डाॅ.अरविंद कटियार- नेत्र सर्जन - 9415146410 -सुबह 8 से 12 बजे तक
  • डाॅ.अल्का जैन - स्त्री रोग - 9415172826 - सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक
  • डाॅ.ममता अग्रवाल - स्त्री रोग - 9455044814 -सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
  • डाॅ.हरिकिशन बचानी - अस्थि रोग - 9415146001 -सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक
  • डाॅ.विवेक - बाल रोग - 9415146387 -दोपहर 12 से तीन बजे तक





फर्रुखाबादः लॉकडाउन में ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों को बीमारियों से बचाने के लिए डाॅक्टर फोन पर परामर्श देंगे. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर सीएमओ डाॅ.चंद्रशेखर ने अलग-अलग 16 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई है. अब रोजाना सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच घर बैठे डाॅक्टरों के नंबर पर फोन कर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.

etv bharat
डाॅक्टरों के नंबर पर फोन कर चिकित्सीय परामर्श

मरीजों को लॉक डाउन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए फोन पर परामर्श देने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सामान्य मेडिसिन, सामान्य सर्जरी, बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग आदि विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सकता है. अलग-अलग 16 विशेषज्ञों की लगाई गई है ड्यूटी. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है कि अस्पताल व शहर में बिना वजह लोगों की भीड़ एकत्रित न हो सके.

etv bharat
16 विशेषज्ञ डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई गई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि लोगों को मोबाइल पर परामर्श सुविधा देने के लिए 16 डॉक्टरों की सूची जारी की है. ये डॉक्टर मोबाइल पर लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे. अलग-अलग समय में अलग-अलग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है.

चिकित्सक विशेषज्ञ मोबाइल नंबर समय

  • डाॅ. प्रज्ञा मिश्रा - फिजीशियन - 9793288277 - सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

  • डाॅ. इमरान अली - सर्जन - 9075392372 - सुबह नौ से 11 बजे तक
  • डाॅ.शिखर सक्सेना- नाक,कान,गला - 8795903665 - सुबह 10 से दोपहर दो बजे
  • डाॅ.ऋषिकांत वर्मा - अस्थि रोग - 9001660319 - सुबह 10 से 12 बजे तक
  • डाॅ.नमिता दास - स्त्री रोग - 9648010101 -सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक
  • डाॅ.कृष्णा बोस - स्त्री रोग - 8299243480 - सुबह 10 से शाम 6 बजे तक
  • डाॅ.आरके जैन - सर्जन - 7985342182 - सुबह 10 से तीन बजे तक और शाम 6 से आठ तक
  • डाॅ.एसके अग्रवाल - सर्जन - 9415146696 - सुबह 11 से दो बजे तक
  • डाॅ.केएम द्विवेदी- एमडी मेडिसिन - 9415167580 - सुबह दस से दो बजे तक
  • डाॅ.केके गर्ग - एमडी मेडिसिन - 9415167834 -सुबह 10 बजे से दो बजे तक
  • डाॅ.मनोज रतमेले - नाक,कान,गला - 9839266965 -सुबह 10 बजे से दो बजे तक
  • डाॅ.अरविंद कटियार- नेत्र सर्जन - 9415146410 -सुबह 8 से 12 बजे तक
  • डाॅ.अल्का जैन - स्त्री रोग - 9415172826 - सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक
  • डाॅ.ममता अग्रवाल - स्त्री रोग - 9455044814 -सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
  • डाॅ.हरिकिशन बचानी - अस्थि रोग - 9415146001 -सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक
  • डाॅ.विवेक - बाल रोग - 9415146387 -दोपहर 12 से तीन बजे तक





Last Updated : May 28, 2020, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.