फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घोषित जनता कर्फ्यू के साथ ट्रेनों का परिचालन बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन रविवार दोपहर करीब दो बजे बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंची. सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरे. इस दौरान कई यात्री बिना थर्मल स्क्रीनिंग कराए ही स्टेशन की दीवार फांदकर भाग निकले.
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से लखनऊ के लिए शनिवार दोपहर एक बजे बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19021 रवाना हुई थी. रेलवे ने शनिवार रात 12 बजे से 14 घंटे तक कोई भी ट्रेन न चलाने का दावा किया था, लेकिन बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस रविवार दोपहर लगभग दो बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंची.
ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाव: फर्रुखाबाद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्टेशन के मुख्य गेट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी, लेकिन इससे बचने के लिए सैकड़ों की संख्या में यात्री बिना थर्मल स्क्रीनिंग कराए ही स्टेशन की दीवार फांदकर भाग निकले. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौजूद रहे. इसके बावजूद सुरक्षा का घेरा तोड़कर यात्री बिना स्क्रीनिंग कराए ही शहर में दाखिल हो गए.
अब चिंता की बात यह है कि इनमें से कई यात्री मुंबई से फर्रुखाबाद पहुंचे, जो बिना जांच कराए ही अपने-अपने घर निकल गए. अब उनकी तलाश कैसे की जाए. स्टेशन मास्टर योगेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि ट्रेन से लगभग 600 यात्री उतरे थे, जो बिना जांच के बाहर चले गए है. उनकी भी जांच कराई जाएगी.