फर्रुखाबाद: जिले में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को दवाई लेने गए दंपति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, दोनों शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गुमटी नगला निवासी 45 वर्षीय जितेन्द्र जाटव काफी दिनों से बीमार चल रहा था. उसकी पत्नी 37 वर्षीय अनीता भी बीमार चल रही थी. शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी हथियापुर पैदल दवा लेने जा रहे थे. इसी दौरान हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आनें से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, थानाध्यक्ष आमोद आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचानामा भर कर विधिक कार्रवाई की. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है. जांच पड़ताल के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएगा. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर महिला टीचर की मौत, बेटी बोली- ड्राइवर ने सुन लिया होता तो मां बच जाती