फर्रुखाबाद : जिले में पंचायत चुनाव को करीब देखकर प्रधानों ने ग्राम पंचायत निधि के खातों से अंधाधुंध धन राशि का आहरण करने का मामला सामने आया है. इनमें से जिले के 58 प्रधान तो ऐसे हैं, जिन्होंने दिसंबर के 25 दिनों में ही 10 लाख से अधिक की धनराशि निकाल ली. वहीं अब इल मामले में उप निदेशक पंचायती राज ने जांच के आदेश दिए हैं.
उप निदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन कामों पर धनराशि का खर्च दिखाया गया है. उन सभी कामों की विकास योजना में सम्मिलित होने की स्थिति की जांच कराई जाए. इसके साथ ही कराए गए कार्यों की प्रशासनिक और तकनीकी जांच भी कराई जाए. उप निदेशक पंचायती राज ने धनराशि के खर्च में कोटेशन या टेंडर प्रक्रिया के अनुपालन की स्थिति का भी आंकलन करने का निर्देश दिया है. साथ ही इन बिंदुओं पर संबंधित एडीओ पंचायत दो दिनों में अपनी आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.
इन ग्राम पंचायतों की होगी जांच -:
शमशाबाद ब्लॉक - कुआं खेड़ा वजीर आलम, गुटैटी दक्षिण, खिनमिनी, सुल्तानगंज खरेटा, चंपतपुर, मंझना.
नबाबगंज ब्लॉक - भटासा, पिलखना, कनासी, तुर्कललई.
कायमगंज ब्लॉक - रायपुर खास, मऊ, रशीदाबाद बिलसडी, लोधीपुर, बहलोलपुर, मझोला, इकलहरा, पितौरी, गिर्द कायमगंज, नरसिंहपुर, त्यौर खास.
राजेपुर ब्लॉक - पीथनापुर, जिठौली, करनपुरदत्त.
बढ़पुर ब्लॉक - नूरपुर गढ़िया, अमेठी कोहना, सोता बहादुरपुर, धनसुआ, बिलावल, याकूतगंज, कुटरा, बरौन, अजमतपुर, मसेनी, खारबंदी, कुइयांबूट.
कमालगंज ब्लॉक - जहानगंज, जरारी, भडोसा, रामपुर, मझगांव, भोजपुर, बंथल शाहपुर, राजेपुर टप्पा मंडल, खुदागंज, राजेपुर सराय मेदा, सिंगीरामपुर, सरफाबाद
मोहम्मदाबाद ब्लॉक - पीपर गांव, मदनपुर, मुडगांव, नीमकरोरी नदौरा आदि.